वात गुल्म
सामग्री :-
अजवायन =
२०
ग्राम
खाण्ड = ५० ग्राम
इन
दोनों चीजों को आक के फूल की २० ग्राम कलियों में मिलाकर बारीक़ करके पीस ले और सुबह - शाम
१-२
ग्राम ताज़े पानी के साथ खाने से यह बीमारी ठीक हो जाती है ।
Vata tumor or Ulcer cure with madar plant , व्रण व वात गुल्म रोग |
व्रण :-
वर्ण
जैसे बीमारी में जिस स्थान पर खून बह रहा हो उस स्थान पर आक के पौधे की रुई को लगा कर छोड़ दे इससे खून बहना बंद हो जाता है । और यदि ज्यादा दर्द हो खून न रुकता हो तो ऐसी स्तिथि में आक की रुई को वर्ण वाले स्थान पर बांध दे । और रोजाना इस रुई को बदलते रहे इस प्रकार उपचार करने से तुरंत आराम मिलता है । और घाव थोड़े दिनों में भर जायेगा । आक के पौधे की ताज़ी रुई को बांधने से जल्दी आराम मिलता है |
No comments:
Post a Comment