उपदंश
उपदंश एक प्रकार
का त्वचा सम्बन्धी रोग है। यह अक्सर गुप्त अंगों से आरम्भ होकर पूरे शरीर पर फ़ैल
जाता है। इसका उपचार समय पर ही कर लेना चाहिए। शुरू में उपदंश रोग में छोटी छोटी
फुंसी निकल आती है जो बाद में फूटकर घाव बन जाता है। इस घाव से निकलने वाला दूषित
पानी से शरीर के दूसरे हिस्सों में भी ये रोग फ़ैल जाता है। सबसे पहले इन घावों की
साफ़ सफाई ठन्डे पानी से करनी चाहिए। सूती वस्त्रों का प्रयोग करे और हलके व ढीले
ढाले कपडे पहने। इस बीमारी के उपचार के लिए हम आम के वृक्ष का प्रयोग कर सकते
है।
आम के पत्तों को
तुलसी व गौ मूत्र के साथ पीसकर , थोड़ी थोड़ी मात्रा में घाव पर लगाने से घाव जल्दी भर जाते है।
आम
के पेड़ की ताज़ी छाल को पीसकर इसका रस निकाल ले । इस रस की २५- ३०
ग्राम की मात्रा को बकरी के दूध के साथ रोजाना सुबह के समय पिए । इस उपयोग को लगातार सात दिन तक करें । इससे उपदंश की बीमारी ठीक हो जाती है ।
No comments:
Post a Comment