दाद
दाद
एक प्रकार का चर्म रोग है । इस बीमारी में त्वचा पर पपड़ी सी जम जाती है । इस बीमारी का उपचार करने के लिए हमे आक के पौधे के दूध में शहद मिलाकर दाद पर लगाने से दाद जड़ से खत्म हो जाता है । इसके आलावा आक की जड़ को सुखाकर लगभग २ ग्राम चूर्ण में २ ही ग्राम दही मिलाकर लगाये । इससे दाद जल्दी ठीक हो जाता है ।
खाज
इस
बीमारी को दूर करने के लिए आक के फूलो के गुच्छों को तोड़ने पर जो दूध निकलता है उसे इक्क्ठा करके उसमे नारियल का तेल मिलाकर लगाये । इससे खाज - खुजली
ठीक हो जाती है ।
सामग्री :- 1. आक का दूध = १०० ग्राम
2. हल्दी का चूर्ण = २००
ग्राम
3. मैनसिल = १५ ग्राम
4. तिल का तेल = ४००
ग्राम
पहले
हल्दी और मैनसिल को पीसकर बारीक़ कर ले फिर इसमें आक का दूध मिलाकर लेप तैयार कर ले । इस तैयार लेप में २ किलो जल और तेल मिला ले । इस प्रकार एक औषधि तैयार हो जायगी । इस ओषधि को अर्श के मस्सो पर लगाने से मस्से सूखकर गिर जाते है । और साथ ही साथ खाज - खुजली
आदि चर्म रोग दूर हो जाते है |
3. आक के पौधे के पत्तो का १ किलो रस निकल लें । फिर इसमें ५० ग्राम हल्दी और आधा किलो सरसो का तेल मिला ले । इस तैयार मिश्रण को धीमी - धीमी
आग पर पकाय । पकते - पकते
जब तेल ही रह जाये तो इसे छान कर इसी बोतल में रख ले और रोजाना इस तेल से मालिश करे । इस तेल की २-४
बून्द कान में डालने से कर्ण शूल ठीक हो जाता है । और मालिश से खाज - खुजली
दूर हो जाती है |
4. ५० ग्राम सरसो के तेल में लगभग १० ग्राम आक के पौधे का दूध मिलकर इसे धीमी - धीमी
आग पर पकाये । पकते - पकते
जब दूध जल जाये तो इस तेल को किसी बोतल में भर कर रख ले । और रोज इस तेल से मालिश करे । मालिश करने के तीन घंटे बाद नहायें । इस उपयोग को करने से कुछ दिनों में ही आराम मिल जाता है ।
5. सामग्री :-
1.
आक के पौधे का हरे ताज़े पत्तो का रस = १ किलो ग्राम
2. गाय का दूध = २ किलो ग्राम
3. शुद्ध देशी घी = १ किलो ग्राम
4. लाल चंदन = ६ ग्राम
5. सफेद चंदन = ६
ग्राम
6. सफेद जीरा = ६ ग्राम
7. हल्दी और सोंठ = ६ ग्राम
Daad Khaj Khujli |
इन
सभी सामग्रियों को मिलाकर आग पर धीमी आंच करके पकने के लिए रख दे । जब यह पककर घी जैसा रह जाये तो इसे छानकर किसी बोतल में रख ले । और इस तेल की दिन में २ बार मालिश करने से खाज और खुजली में जल्दी आराम मिलता है । इससे शरीर को किसी प्रकार की हानि नहीं होती है |
6. आक के पौधे के दूध को छाया में सूखा दे । सूखने के बाद इस दूध में कड़वे का तेल मिलकर आग पर जला ले । फिर इस तेल की मालिश करे । इसके आलावा आक के पौधे के २१ पत्ते और सरसो के तेल की १२५ ग्राम की मात्रा को लेकर आग पर जला कर पकाये । और इसमें थोड़ा सा मैनसिल को कूट कर मिला ले । इस प्रकार तेल को तैयार करके किसी बोतल में रख ले इस तेल की मालिश करने से खुजली से छुटकारा मिल जाता है ।
Ap sukhi mehndi le ..jo hatho per lgaate hai..pani jaroorat unsar lekar use 30 mint k liye bhigo de. Ab ap e infections vale area k baal saaf kre..raat ko sote time us mehndi ko lga le..subha dho kar sarso ka oil lga le jiss se khujli nhi hogi 5-7 din main ap ki daad nazar nhi aayegi
ReplyDeleteNice Information Daad Khaj Khujli Ka Gharelu Upchaar
ReplyDelete