बैंगन करे उपचार
बैंगन एक गुणों से भरी सब्जी है । बैंगन के भुर्ते के तो लोग दीवाने होते है ये हर उम्र के लोग बड़े ही चाव से खाते है । बैंगन स्वास्थ्य की लिहाज़ से कुछ रोगो के लिए बड़ा फायदेमंद सिद्ध हुआ है | इसके उपयोग से प्यास बढ़ती है ।
पेट की परेशानियों में दे राहत बैंगन-
पेट में गैस बनती हो , पानी पी पी के पेट फूल जाता हो और भूख न लगती हो तो बैंगन का भुर्ता एक समय जरूर सेवन करना चाहिए इससे पेट की सभी बीमारिया ठीक होती है और यह हाजमे को भी ठीक रखता है ।
Use of Brinjal and Its Health Benefits Naturally बैंगन खाने से लाभ बैंगन करे उपचार Baingan Se Upchaar or Laabh |
हाथ पाँव में पसीना आना-
जब हाथ और पैर में ज्यादा पसीने आते रहते है तो यह एक प्रकार की समस्या होती है इससे छुटकारा पाने के लिए पहले बैंगन का रस निकाल ले और रात को सोने से पहले और सुबह उठने के बाद इस रस की मालिश अपने हाथ और पैरो पैर करते रहने से शीघ्र लाभ मिलता है ।
No comments:
Post a Comment