पथरी का उपचार
कुल्थी से –
यह एक प्रकार की जड़ी बूटी है जो किसी भी पंसारी की दुकान पर मिल जाती है । इसे १०० ग्राम की मात्रा में लाये और फिर इसे साफ कर ले और कंकड़ पत्थर निकाल दे फिर रात को सोते समय इसे तीन किलोग्राम पानी में भिगो दे और सुबह उठकर उस पानी को उबालना रख दे जब तक के पानी आधे से भी कम न रह जाये । फिर इसे छान ले और उसमे काली मिर्च, नमक, हल्दी मिलाकर उस पानी को देसी घी और जीरा से छौंक दे और हर रोज़ 3-४ बार ये दवा पथरी के मरीज़ को पिलाने से एक महीने में ही आराम मिल जायेगा | यह पथरी रोगियों के लिए बहुत ही फायदेमंद और अच्छी दवा है ।
Kulthi For Stone Problems Ayurvedic Natural पथरी का उपचार कुल्थी से Pathri Rog Ke Liye Kulti Paryog |
No comments:
Post a Comment