अरबी से इलाज़
अरबी आलू के जैसे जमीन में पैदा होने वाली सब्जी है । ये पौधे की जड़ से निकलती है अतः जड़ ही फल होता है । अरबी कुछ रोगो में बड़ी अच्छी फलदायी होती है । अरबी में आलू की तरह वसा होता है तथा इसे वृद्ध लोग बड़े चाव से खाते है क्यूंकि यह जल्दी पचने वाली सब्जी है ।
दिल को दे ताकत अरबी से -
अरबी की सब्जी हर रोज़ एक महीने तक खाने से दिल बीमारी ठीक होने लगती है जैसे दिल में दर्द, लगातार धड़कन तेज़ रहना, पसीने आ जाना, दिल में कमजोरी महसूस होना ये सभी दिल की बीमारी के लक्षण है इनकी शुरुआत में ही अरबी को अपने भोजन में शामिल करना बेहतर रहता है |
Arbi or Taro Root for Breastfeeding Mothers and Heart Problems, |
दूध न उतरने पर अरबी दे साथ -
जिन माताओ को दूध नहीं उतरता हो और जिससे बच्चा भूखा रह जाता है तो उन्हें दोनों समय अपने भोजन में अरबी की सब्जी को भी शामिल कर लेना चाहिए । तथा खाना समय पर ज्यादा मात्रा में लेना चाहिए |
bn
ReplyDelete