आक की जड़ से श्लीपद या हाथी पाँव की बीमारी का इलाज |
आक की जड़ से श्लीपद या हाथी पाँव की बीमारी का इलाज :-
इस
बीमारी में आक की जड़ की छाल में कांजी के साथ अडूसा की छाल मिलाकर बारीक़ पीस कर लेप बनाये । इस लेप को लगाने से श्लीपद की बीमारी ठीक हो जाती है ।
2. आधी किलो पानी में त्रिफला का १० ग्राम चूर्ण और आक के पौधे की जड़ की छाल को मिलाकर इसे ठंडा कर ले । इस तैयार औषधि को ३ ग्राम मिश्री और १ ग्राम शहद के साथ खाने से श्लीपद की बीमारी ठीक हो जाती है और अधिक लाभ पाने के लिए आक की जड़ की छाल को पीस कर लेप लगाये । ४० दिनों में ही श्लीपद की बीमारी दूर हो जाती है और मनुष्य जल्दी ही स्वस्थ हो जाता है ।
Elephantiasis or elephant leg disease | श्लीपद या हाथी पाँव की बीमारी |
No comments:
Post a Comment