गेंहू से
उपचार-
गेंहू अनाज है और अनाज से ही हम जीवन चलाते है । क्यूंकि
अन्न को भगवान समझा जाता है । अन्न
के बिना जीवन नहीं होता है ।
धातृ रोग
का निवारण
गेंहू से- Prevention of disease with wheat
यह
पुरुषों की बहुत पुरानी समस्या है । इसके
कारण बहुत से युवक परेशान रहते है । पेशाब
में सफ़ेद कतरा आने से युवक कामचलाऊ झोला छाप डाकटरो के फेर में पड़ जाते है और अपना पैसा और समय ख़राब करते है । एक
सौ ग्राम गेंहू को पानी में रात को सोने से पहले भिगो कर रख दे फिर सुबह गेंहू को उसी पानी में पीस ले और इस घोल में चीनी मिलाकर पी ले । इसे
एक हफ्ते तक पीने से समस्या में सुधार होगा ।
पेचिश का
उपचार - Treatment of dysentery
दस्त
लग जाने पर थोड़ी सी सौंफ को पीस कर कपड़ छान करके उसे पानी में घोल ले और उसी पानी से आटा गूंध कर रोटी पकाये और दस्त के मरीज़ को खिलाये तो बीमारी का निवारण होता है ।
सूजन का
निवारण-
सूजन शरीर के किसी भाग में आ जाये
चाहे किसी भी कारण तो थोड़े से गेंहू के दाने पानी में उबाल ले और कपडे में बांध कर जब थोड़ा सेंकने के लायक हो जाये तो सूजन की जगह पर सेंकते रहने से सूजन में आराम मिलता है ।
त्वचा की
समस्याएं- Treatment of Skin problems
त्वचा रोग जैसे दाद, खाज, खुजली आदि के लिए गेंहू के थोड़े से दाने भून ले और उन्हें पीस कर उसमे सरसों का तेल मसल ले अब यह एक प्रकार की मल्हम बन जाएगी । इसको
जहाँ भी त्वचा की समस्या है मसलने से कुछ दिनों में ही त्वचा विकार दूर हो जाते है । अथवा
खुजली या जले के स्थान पर गेंहू का आटा गुँथ कर लगा लेने से भी आराम मिलता है |
खांसी का
उपाय- Cough treatment with Wheat
गेंहू पच्चीस ग्राम, सेंधा
नमक को एक पाव पानी में रात को भिगो देवे और सवेरे इस मिश्रण को हल्की गैस पर पकाये जब पानी एक तिहाई रह जावे तब उसे उतार कर छान ले और ठंडा करके दोनों समय खांसी के मरीज़ को पिलाये तो कुछ दिनों में खांसी ठीक हो जाती है ।
पेशाब में
जलन का
उपचार- Treatment of urinal diseases with wheat
पंद्रह ग्राम गेंहू के दाने रात को एक पाव पानी में भिगो दे और सुबह इन्हे पीस करके छान ले और उसमे थोड़ी सी कुजा मिश्री मिला ले तथा पी ले तो थोड़े दिनों में मूत्र की समस्या का समाधान हो जाता है ।
पथरी का
उपचार- Stone problem cure with Wheat
थोड़ा गेंहू और चना समान मात्रा में मिलाकर पानी धीमी गैस पर पकाये जब पानी आधा रह जावे तब उस मिशरण को छान ले और उस पानी को पथरी के मरीज़ को पिलाये तो महीने भर में पथरी अपने आप खत्म हो जाएगी । यह
बहुत ही सरल उपाय है ।
मर्दाना कमजोरी
का इलाज़- Treatment of Masculine weakness with wheat
मर्दाना
कमजोरी का मुख्या कारण शरीर में कमजोरी होता है इसका सस्ता और सरल उपाय है की एक मुट्ठी गेंहू को आधे दिन पानी में भिगो दे और फिर उसे किसी मोटे कपडे में बांध कर एक दिन में अंकुरित कर ले इस प्रकार अंकुरित गेंहू में शक्ति का भंडार होता है । सुबह
के समय निहार मुंह इन अंकुरित गेंहू को कच्चे ही खाए स्वाद के लिए इसमें चीनी, शक्कर, या किशमिश भी मिला सकते है । इसको
सेवन करने से शरीर की शक्ति लौट आती है और हर तरह की कमजोरी दूर हो जाती है ।
मर्दाना कमजोरी का इलाज़ Treatment of Masculine weakness with wheat |
गेंहू का रस निकाल कर उसका सेवन करने से बहुत से रोग दूर हो जाते है । गेंहू
के छोटे पौधों से ऐसा रस निकाला जा सकता है जो किसी जड़ी बूटी से कम नहीं होता है ।
गेंहू के रस से उपचार करते समय अपने खान पान पर ध्यान देना आवश्यक है । इसमें
हमेशा सादा भोजन ही लेना चाहिए ।
No comments:
Post a Comment