Cold Bile or Hives Treatment | शीत पित्त या पित्ती का उपचार | Pit Ka illaj

शीत पित्त या पित्ती

पित्ती मानव के शरीर के त्वचा का रोग है यह रोग मानव के शरीर के खून की नलियों से जुडी हुई बीमारी है इस बीमारी में मानव के शरीर पर मोटे - मोटे चकते निकल आते है और  ये चकते शरीर पर लाल या पीले रंग के हो जाते है और इन चकतों में खुजली होनी शुरू हो जाती है ये चकते मनुष्य के शरीर पर कई कारणों से हो जाते है जैसे :- शरीर में एलर्जी होने पर , आँतो में कीड़े होने पर , व्यायाम या शारीरिक काम करने के बाद तुरंत ठन्डे पानी से नहाने से तथा ठंडी हवा लगने पर , शरीर में पित्ती उत्त्पन  होने की बीमारी शुरू हो जाती है | और ऐसी स्तिथि में कई मनुष्य को खाँसी , जुकाम , ब्रांकाइटिस तथा पेट की समस्या इत्यादि रोग हो जाते है इन्ही सब कारणों से मानव इस रोग से ग्रसित हो जाता है  

इसका उपचार रोगी अपने घर में ही कर सकता है जो इस प्रकार है |

Cold Bile or Hives Treatment


उपचार :-

. ग्राम पुदीना लेकर इस पुदीने को अच्छी तरह पीसकर पानी में मिलाकर इस पानी को छान ले और इसमें १२ ग्राम चीनी मिलाकर रोज़ सुबह - शाम पीने से पित्ती का बार - बार का उछलना शांत हो जाता है या फिर २०० ग्राम पानी और १० ग्राम पुदीना २० ग्राम गुड़ ,इन दोनों को पानी में मिलाकर उबाल ले इस उबले पानी को किसी कपड़े से छानकर पीने से पित्ती दिन में ही आराम हो जाएगी

2. पित्ती रोगियों को हल्दी , मिश्री और शहद इन तीनों को मिलाकर रात को  खाने से पित्ती की शिकायत दूर हो जाती है और खाने के बाद रोगी को हवा नही लगनी चाहिए बेसन के लड्डू बनाकर या बाजार से खरीद कर इसमें काली मिर्च मिलाकर खाने से पित्ती की बीमारी दूर हो जाती है

3. पित्ती की बीमारी को जड़ से नष्ट करने के लिए रोगी गेहूँ के आटा दो चम्मच , एक चम्मच हल्दी और थोड़ा सा घी मिलाकर इसका हलुआ तैयार कर ले इस तैयार हलुए को ठंडा करने के बाद खाए और इसके बाद गर्म दूध पी ले पित्ती दूर करने के और भी कई उपाय है जैसे:- थोड़ी - थोड़ी मात्र में गुड और अजवाइन मिलाकर इसका चूर्ण बना ले और इसकी - ग्राम की गोलियाँ तैयार कर ले रोजाना एक - एक गोली शाम को पानी से खाने से अधिक लाभ मिलता है या फिर देसी घी में थोड़ा- सा सेंधा नमक डालकर रोग वाले स्थान पर मसलने से पित्ती ठीक हो जाती है

शीत पित्त या पित्ती का उपचार
शीत पित्त या पित्ती का उपचार


4. इस रोग को जल्दी ठीक करने के लिए सबसे आसान और सरल उपाए है हल्दी जो हर घर में उपलब्ध है हल्दी को पीसकर या बाजार से हल्दी का पाउडर खरीद कर यह पाउडर पानी में मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कर ले इस पेस्ट को दो छोटे चम्मच रोगी को एक दिन में सुबह दोपहर - शाम खिलाने से पित्ती के रोगियों को काफी आराम मिलता है इस बीमारी में रोगी को लाल गेरू या गैरिक का तेल उपयोग करने से भी लाभ मिलता है

5. पित्ती के रोग के लिए नीम के पत्तियों का उपयोग बहुत ही लाभदायक होता है नीम के पत्तियों को सामान मात्रा में लेकर इन पत्तों को चबाये ये पत्ते तब तक चबाते रहे जब तक ये नीम के पत्ते कड़वे ना लग जाये यह उपचार से दिन तक करने से पित्ती की शिकायत दूर हो जाती है

नोट :- 

इस रोग से पीड़ित व्यक्तियों को खट्टे पदार्थो जैसे दही आदि का प्रयोग नही करना चाहिए रोगी को कड़वे पदार्थ या कड़वी सब्जियों का सेवन अधिक से अधिक करना चाहिए


No comments:

Post a Comment


http://ayurvedhome.blogspot.in/2015/09/pet-ke-keede-ka-ilaj-in-hindi.html







http://ayurvedhome.blogspot.in/2015/08/manicure-at-home-in-hindi.html




http://ayurvedhome.blogspot.in/2015/11/importance-of-sex-education-in-family.html



http://ayurvedhome.blogspot.in/2015/10/how-to-impress-boy-in-hindi.html


http://ayurvedhome.blogspot.in/2015/10/how-to-impress-girl-in-hindi.html


http://ayurvedhome.blogspot.in/2015/10/joint-pain-ka-ilaj_14.html





http://ayurvedhome.blogspot.in/2015/09/jhaai-or-pigmentation.html



अपनी बीमारी का फ्री समाधान पाने के लिए और आचार्य जी से बात करने के लिए सीधे कमेंट करे ।

अपनी बीमारी कमेंट करे और फ्री समाधान पाये

|| आयुर्वेद हमारे ऋषियों की प्राचीन धरोहर ॥

अलर्जी , दाद , खाज व खुजली का घरेलु इलाज और दवा बनाने की विधि हेतु विडियो देखे

Allergy , Ring Worm, Itching Home Remedy

Home Remedy for Allergy , Itching or Ring worm,

अलर्जी , दाद , खाज व खुजली का घरेलु इलाज और दवा बनाने की विधि हेतु विडियो देखे

Click on Below Given link to see video for Treatment of Diabetes

Allergy , Ring Worm, Itching Home Remedy

Home Remedy for Diabetes or Madhumeh or Sugar,

मधुमेह , डायबिटीज और sugar का घरेलु इलाज और दवा बनाने की विधि हेतु विडियो देखे