तैलीय अथवा चिकनी त्वचा
मानव अपनी सुंदरता को बढ़ाने के लिए अपने चहरे पर अनेक प्रकार की क्रिमो का इस्तेमाल करता है । ज्यादातर महिलायें अपने सौन्दर्य को बढ़ाने के लिए कई प्रकार की क्रिमो का उपयोग करते है । जिससे उनके चहरे पर थोड़ी - थोड़ी चिकनाहट आना शुरू हो जाती है । और इसी कारण उनका चेहरा तैलीय जैसा दिखाई देने लगता है । इसलिए उनके चहरे पर किया गया मेकअप का असर नही दिखाई देता है । चहरे पर चिकनाहट हटाने के लिए और किया गया मेकअप का निखार पाने के लिए अपने घर में ही इस समस्या का हल किया जा सकता है
|
Oily or Greasy Skin |
ईलाज : -
चहरे कि चिकनाहट को मुलायम बनाने के लिए सामान - सामान मात्रा में बेसन और हल्दी में कच्चा दूध मिलाकर इसका एक लेप तैयार कर ले । इसके बाद इस लेप में ८ या १० बून्द तिल का तेल या जैतून का तेल अच्छी तरह मिलाकर इस लेप को शरीर के मैन भागो पर जैसे : चहरे , कोहनियों , घुटनों , हाथ , पैर
, गर्दन , बाँहो इत्यादि स्थान पर लगाये और लगाने के बाद इसको कम से कम पांच या दस मिनट तक रखे । जब ये उबटन सुख जाये तो इसे थोड़ा गर्म पानी करके इस उबटन को धो ले या फिर नहा ले । इस क्रिया को कम से कम ३ दिन तक लगातार करने से चहरे का निखार वापिस आ जाता है । और चहरे झुर्रियाँ , झाइयां और दाद जैसी अनेक प्रकार के रोग या बीमारी दूर हो जाती है । और चेहरा बिल्कुल साफ हो जाता है ।
चहरे पर छोटी - छोटी फुंसी होने पर इंसान का मेकअप नही हो पाता इन फुंसी को दूर करने के लिए नींबू के रस में बर्फ का टुकड़ा लपेटकर चहरे पर लगाने से फुंसी और चहरे का टैलियेपन दूर हो जाता है । तथा चहरे पर मेकअप आसानी से हो जाता
है
Home Remedies for Oily Skin |
चहरे की चिकनाहट को कम करने के लिए खीरे का रस निकालकर पीने से चहरे की सुंदरता बढ़ती है । और
चिकनाहटपन ख़त्म हो जाता है । चहरे
पर रोनक लेन के लिए कच्चे दूध का भी उपयोग किया जाता है । कच्चे
दूध की पाँच या सात बून्द में नींबू के रस की चार बुँदे मिलाकर चहरे और हाथों पर लगाने से चहरे पर रोनक आ जाती
है । और
अगर चेहरा पीला हो गया हो तो अपने चहरे को धोने के बाद दो या तीन बून्द नींबू का रस दूध में मिलाकर साफ रुई के फोये बनाकर लगाने के बाद धोये । इससे
चहरे का सौंदर्यपन बढ़ जाता है ।
No comments:
Post a Comment