खुश्क और सुखी त्वचा
गर्मियों
का मौसम आते ही शरीर की त्वचा खुश्क या सुखी होनी शुरू हो जाती है । ज्यादातर
ये रोग लू (गर्म
हवा ) चलने
पर हमारी शरीरी की त्वचा सुखी हो जाती है । और
धुप में ज्यादा काम करने से या गर्म हवा में रहने से हमारी आँखो के नीचे व ऊपर वाले हिस्से में कालापन आने लगता है । जिससे
इंसान की आँखे कमजोर होने लगती है । तथा
देखने में उन इंसानो का चेहरा कुरूप सा दिखाई देने लगता है । इसको
ठीक करने के लिए बिल्कुल आसान और सरल सा तरीका यह की खीरे का रस निकालकर इस रस में रुई को भिगोकर आँखो के पलकों पर रखे या काले होने वाले स्थान पर रखने से ये आँखो का कालापन दूर हो जाता है । यह
क्रिया ४ से
५ दिन
तक लगातार करे । इस
रोग का होने का मुख्य कारण यह है की
Dry Skin Home Remedies |
1. इंसान
का ज्यादा सोचना ।
2. रात्रि
को ज्यादा देर तक काम करना | इत्यादि
और भी कारण है जिससे आँखो पर छाएपन आ जाता
है ।
नोट :- ऊपर बताया गया खीरे का उपचार लगातार करने से आँखो का छाएपन की शिकायत दूर हो जाएगी |
Dry Skin Treatment at Home |
No comments:
Post a Comment