गुलाब जल बनाने की विधि
गुलाबजल बहुत से सौन्दर्य प्रसाधनों में प्रयोग होता है | छोटे मोटे अनेक
घरेलु नुस्खों में भी इसको यूज़ किया जाता है | आप अपने घर में ही गुलाब जल कैसे
बना सकते है यह हम आज सीखेगे, बाज़ार में अच्छे ब्रांड के गुलाब जल बहुत महंगे होते
है और फिर भी मन में एक संदेह रह जाता है की क्या यह असली है या नकली , तो सब
बातों को छोडो और आज गुलाबजल बनना सीखो |
इसके लिए सबसे पहले गुलाब की ताजा पंखडी चाहिए, इसमें गुलाब के पौधे
की पत्तियाँ या फिर टहनी प्रयोग नहीं करनी है , ध्यान रहे गुलाब के फूल किसी भी
प्रकार के कीटनाशक से सुरक्षित होने चाहिए |
फूलों पर किसी हानिकारक केमिकल का प्रयोग नहीं किया होना चाहिए |
फूल तोड़ने का सही और उचित समय सुबह सूर्योदय के 2 घंटे बाद का रहेगा |
फूलों के अलावा शुद्ध पानी , और बर्तनों की जरुरत होगी , आप जितना
पानी लोगे उसका लगभग ¼ भाग ही आपको गुलाब जल रूप में मिल पायेगा |
एक बड़ा बर्तन जिसमें फूलों की पंखडी और पानी को उबालना है दूसरा बर्तन
उस बड़े बर्तन के अंदर रखना है जिसमें भाप के माध्यम से जल एकत्रित होता रहे |
बड़े बर्तन को ढकने के लिए ढक्कन ऐसा हो जिसका झुकाव बीच में हो ताकि
ढक्कन से टकराने वाली भाप बीच में एकत्रित होती रहे , और बर्तन में गिरती रहे |
इस तरह आप इसका प्रयोग कर सकते है और शुद्ध गुलाबजल अपने घर में ही
बना सकते है |
No comments:
Post a Comment