गन्ना प्रकर्ति का वो उपहार है जिसका कोई मूल्य नहीं है, गन्ने से
हमें अनगिनत लाभ और स्वास्थ्य सम्बन्धी फायदे होते है गन्ने के जूस और रस से शरीर में औषधी की तरह
फायदा मिलता है , गन्ने का रस जो हम बाज़ार में मशीन से निकलवाकर पीते है उससे संक्रमण
का खतरा अधिक रहता है , वो इतना शुद्ध नहीं होता बल्कि गन्ने को चूस चूस कर उसके
रस का सेवन करे तो वह अधिक लाभप्रद होगा |
गन्ने को दांतों से चबाकर जूस पीने से फायदे
जिन भाइयों और बहनों को पेट की गर्मी की शिकायत रहती है उनको गन्ने को
चबाकर उसके रस का सेवन करना चाहिए, ऐसा करने से गैस विकार दूर होते है |
रक्त विकार को भी दूर करता है, इसमें मौजूद पौषक तत्व रक्त शोधन करता
है , ब्लड सर्कुलेशन को भी नियंत्रित करता है |
गन्ने से स्वास्थ्य लाभ , Health Benefits of Sugar Cane |
जिनको अधिक सिर दर्द होता है अगर वे गन्ने के रस का सेवन करे तो काफी
लाभ होगा | गन्ना आपके पेट विकार को दूर करके आपको मानसिक संतुलन देगा |
गन्ने के जूस से आपके शरीर का पतलापन दूर होता है | कमजोर आदमी अगर 2
महीने गन्ना प्रतिदिन चूसे तो उसका 4 से 5 किलो ग्राम वजन बढ़ जाता है और शरीर को
ताकत मिलती है |
उल्टा सीधा खाने के कारण उलटी का मन करता है तो ताजे गन्ने की केवल 2
पोरी को चूस लेने मात्र से ही आपको लाभ मिलेगा |
अगर किसी को पेशाब संबंधी बीमारी है और पेशाब रूक रूक कर आता है तो
गन्ने का चूस चूस कर सेवन करे मात्र ७ दिन तक लगातार आपको पेशाब की बाधा समाप्त हो
जाएगी |
पीलिया रोग में गन्ने के रस का सेवन बहुत अधिक फायदेमंद होता है ,
गन्ने के रस का चूस चूस कर का सेवन करने से पीलिया का रोग बहुत जल्द ठीक हो जाता
है |
यह बहुत साधारण सा वीर्यवर्धक और वीर्य रक्षक औषधी है जिसके लाभ
No comments:
Post a Comment