- १. जूं-लीक समस्या :-
सुन्दर व आकर्षक केश एक नारी के सौन्दर्य को कई गुना बढ़ा देती हैं. परन्तु यदि उन सुन्दर केशो की समय समय पर व ठीक प्रकार से साफ सफ़ाई न की जाय तो उनमे कई प्रकार की दिक्कते देखी जा सकती है, जिनमे से बालों में जूं व लीकों का होना भी एक हैं. इसलिए बालों की सफाई में आलस नहीं करना चाहिए. बालों में इस प्रकार की समस्या होना आपके पूर्ण सौन्दर्य व व्यक्तित्व पर नकारात्मक प्रभाव डालता है. जुएँ मनुष्य के सिर की त्वचा में छेद करके आपके शरीर का रक्त चूसती है. जुएँ ९ दिनों में अपने अंडे से निकल जाती है तथा १५ दिनों में प्रौढ़ हो जाती हैं. इनके होने से सिर में खुजली की समस्या उत्पन होने लगती हैं जिससे बाल कमजोर हो जाते हैं. साथ ही बार बार खुजलाने से बालों के अधिक गिरने की भी सम्भावना भी बढ़ जाती हैं.
home remedies for lice problem in hindi |
- जुएँ बालों की जड़ो की बहुत बड़ी दुश्मन होती हैं, इनके होने से बाल अत्यधिक निर्जीव होने लगते हैं, साथ ही बालों का स्वरूप भी खराब होता जाता हैं. अत: हमें अपने बालों की ठीक प्रकार से देखभाल करते रहना चाहिए, तथा इनके बचाव हेतु हम निम्नलिखित उपायों को अपना सकते है :-
- १. जैसा की पहले बताया जा चुका है कि जुवों की समस्या का एक कारण बालो का गंदा होना भी है, अत: हमारे लिए यह आवश्यक है की बालों को साफ़ रखा जाए, सप्ताह में कम से कम ३ बार बालों को अवश्य धोना चाहिए.
- २. जिस व्यक्ति को जूं की समस्या हो उसे अपना तौलिया, साबुन व कंघा आदि अपने स्वंय का ही प्रयोग करना चाहिए, किसी और व्यक्ति को प्रयोग करने के लिए न दें.
जूं का उपचार |
- ३. एक आसन सा उपाय यह है कि सादे पानी में detol की कुछ मिलाकर बाल धोएं. इसे प्रयोग करने से अवश्य ही इस समस्या में आराम होगा ऐसा करने से जूं मरने लगेगी.
- ४. घरो में आसानी से मिलने वाले नारियल के तेल में कपूर पीसकर मिला लें, और इसे बालों में लगायें, व कुछ देर लगे रहने के पश्चात रीठे या शैम्पू से सिर धो लें.
जूं का इलाज |
६. नारियल के तेल में ०.२% B.H.C. अथवा ०.१% prythrum के सत
का एक घोल बना लें. यह घोल जूं तथा लीको को मरने में एक कारगर साधन हैं. बाज़ार में
जो जूं मरने का तेल होता है उनमे भी मुख्यतः इन्ही तत्वों का उपयोग किया जाता हैं.
७. इनके अलावा आप एक सरल सा
उपाय भी आजमा सकती है. उसके लिए एक निम्बू के रस में एक अदरक का रस मिला लें. इस
घोल को सिर में अच्छी तरह से लगा लें, ऐसा करने से जुएँ समाप्त हो जायंगी.
No comments:
Post a Comment