निम्बू से घरेलु उपचार |
निम्बू के फायदे | निम्बू रस से बीमारी का इलाज
निम्बू के बारे में हम सभी जानते है , गर्मियों
में हम इसका खूब इस्ते माल करते है परन्तु इस अन्य दूसरे फायदों के बारे में शायद
ही किसी को पता हो , निम्बू के लाभ और इसके औषधीय गुणों को देखते हुए अगर हम इसको
अमृत कहे तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी. निम्बू के रस अनेकों बिमारियों में काम
आता है . आज हम इसके बारे में चर्चा करेगे .
अगर कोई व्यक्ति अपने मोटापे से परेशान है तो
प्रतिदिन सुबह गुनगुने पानी में एक निम्बू के रस का सेवन करे ऐसा करने से धीरे
धीरे शरीर से अतिरिक्त चर्बी कम होने लगेगी. और आप हो जायेगे एकदम फिट , चुस्त और
दुरुस्त .
चलिए अब निम्बू के दुसरे
फायदे के बारे में जानते है ,
- अगर किसी भाई बंधू के बाल झड़ते है तो नीम्बू के रस से बालों के झड़ने को रोका जा सकता है, नीम्बू का रस और प्याज का रस बराबर मात्रा में मिला ले, साथ में एक अंडा भी इसमें डाले , बस इसको अच्छी तरह से मिक्स कर ले, और अपने बालों में लगाये, ऐसा करने से आपके बाल मजबूत होगे और झड़ना भी बंद हो जायेगे, इसके साथ साथ वो लम्बे, सुंदर, घने और रेशमी भी हो जायेगे.
- अगर नीम्बू के रस के साथ बराबर मात्रा में खीरे का रस , थोडा सा मिल्क , और गुलाब जल मिलाकर अपने चेहरे पर लगाये तो आपके चेहरे की चमक बढ़ जाएगी.
- एक ग्लास पानी ले उसमें एक निम्बू निचोड़ ले , फिर उसमें एक चुटकी काली मिर्च , और थोडा सा नमक डालकर पी जाये. इसका सेवन आपको प्रतिदिन खाली पेट करना है. ऐसा करने से आपके शरीर से extra fat हट जायेगा और आपको सुंदर छरहरी काया मिल सकती है.
![]() |
निम्बू का औषधीय प्रयोग , nimbu ke ras ke fayde |
एक ग्लास गुनगुने पानी में निम्बू के रस को मिलाकर पीने से चर्बी कम हो जाती है.
- अगर आपके शरीर में ताकत और एनर्जी की कमी है , तो फिर आप रात्री में एक ग्लास पानी में एक निम्बू निचोड़ कर उसमें थोड़ी किसमिस डाल कर रख दे, सुबह खाली पेट इन किसमिस को पानी में अच्छी तरह मिक्स कर ले इसके बाद इसको छान कर पी ले , कुछ दिनों में ही आपकी बॉडी में एनेर्जी आ जाएगी,
- निम्बू के रस में अदरक का रस मिलाकर पीने से पेट की गैस की बीमारी ठीक हो जाती है,
No comments:
Post a Comment