चेहरे की झुर्रियाँ :- Jhuriya on Face / Wrinkles on Face
महिलाएं दिन-रात अपनी
खूबसूरती के प्रति कुछ न कुछ प्रयोग करती रहती है. उनकी केवल यही कोशिश होती है कि
वें किस प्रकार अपने आपको सबसे खुबसूरत व जवां बनाए रखे. हम अपनी सुन्दरता व
खूबसूरती को निहारने के लिए दिन-भर में न जाने कितनी ही बार दर्पण देख लेते है.
परन्तु वास्तविकता तो यह है कि हम केवल अपनी खूबसूरती को निहारने के लिए नहीं
बल्कि इस चीज की संतुष्टि के लिए शीशा देखते है कि हमारे इस खुबसूरत से चेहरे पर
किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी तो नहीं हो गयी है, अर्थात चेहरे पर कोई दाग-धब्बा, दाना
या झुर्री तो नहीं हो गयी है.
अपनी खूबसूरती में महिलायों
को सबसे बड़ा खतरा झुर्रियों का रहता है, क्युकि चेहरे पर झुर्रियों के होने का
मतलब है अपनी आयु से काफी बड़ा दिखना, जो किसी को भी गवारा नहीं होता खासकर महिलायों
को. झुर्रियां उम्र बढ़ने का संकेत है. परन्तु यदि शुरुआत में ही इस तरफ थोडा ध्यान
दे दिया जाए तो समय रहते इस समस्या से बचा जा सकता है. उसके लिए सबसे पहले हमारे
लिए यह जानना जरूरी है कि झुर्रियां होती क्या है?
चेहरे की झुर्रियाँ Why Wrinkles on face in Hindi |
जिस उम्र में हमारी त्वचा
को सहारा देने वाले टिश्यूस में पाए जाने वाले कोलाजन और इलास्टिन फाइबर धीरे-धीरे
करके खत्म होने लगता है तो उस समय हमारी त्वचा पर झुर्रियां पड़ने लग जाती है.
त्वचा की इस अवस्था को डर्मिस कहते है. जिस उम्र में आपकी त्वचा ढीली पड़ने लग जाए,
आपकी त्वचा की कसावट खत्म होने लग जाए तो समझ लीजिये कि आपकी त्वचा झुर्रियों का
शिकार हो चुकी है. त्वचा का कसाव व तनाव छोडकर झूलने लगना या ढीला पड़ना झुर्रियां
होने की निशानी है.
जब तक हमारी त्वचा में
लचीलापन रहता है अर्थात एक अवस्था ऐसी होती है जब हमारे मुस्कुराने या नाराज होने
पर हमारे चेहरे पर लकीरें तो पड़ती है परन्तु हमारे सामन्य स्थिति में आने पर यें
लकीरें स्वतः ही समाप्त हो जाती है और त्वचा सपाट और स्निग्ध लगने लगती है. परन्तु
जब यह लचीलापन हो जाता है और यें लकीरें स्थायी रूप से हमारी त्वचा पर रह जाती है
तो हमें यह समझ लेना चहिये कि हमारी त्वचा झुर्रियों से घिर गई है.
झुर्रियों के पड़ने के अनेक
कारण होते है. जैसे :-
१.
त्वचा के प्रति हमारे दुर्व्यवहार से अर्थात् घटिया किस्म
के साबुन के प्रयोग से एस्ट्रिजेंट या इसी तरह के अन्य त्वचा को सुखाने वालें
प्रसाधनों के अधिक प्रयोग से और अधिक गर्म पानी के प्रयोंग से.
२.
संतुलित भोजन ना करके अधिक मात्रा में असंतुलित भोजन करने
के कारण भी त्वचा पर असमय झुर्रियां नजर आने लगती है.
३.
बाहरी वातावरण के प्रभाव से अर्थात कड़ी गर्मी, धूप या जाड़े
में बिना त्वचा की सुरक्षा किये बाहर निकल जाने से.
४.
अपने आप को तनावग्रस्त रखने से अर्थात हर समय किसी विषय में
सोचना, चिंता करना आदि से आप असमय बुढ़ापे की निशानियों से घिर जाते है.
५.
इनके अलावा एक और कारण है जिसके रहते आपकी त्वचा पर
झुर्रियां पड़ जाती है और वो है धुम्रपान. धुम्रपान त्वचा के लिए हानिकारक होता है.
यह त्वचा के टिश्यूस को नष्ट करता है और साथ ही उनके बनने की प्रक्रिया में भी
बाधा उत्पन्न करता है जिसकी वजह से त्वचा में ढीलापन आ जाता है.
६.
अपने वजन पर नियंत्रण रखना भी अति आवश्यक है. जिन
व्यक्तियों का वजन बार बार घटता और बढ़ता है, उनकी त्वचा पर उम्र के निशान जल्दी ही
नजर आने लगते है.
७.
इसके अलावा जरूरी है कि आप अपने शरीर में पानी की कमी न
होने दे. शरीर में पानी की कमी न सिर्फ हमारे स्वस्थ के लिए हानिकारक है अपितु
हमारी त्वचा पर भी इसका बुरा असर पडता है. इसलिए जरूरी है कि आप अपनी त्वचा की नमी
बनाए रखे.
इन सभी कारणों के अलावा कुछ
ऐसी स्तिथियाँ भी होती है जिनके फलस्वरूप आपकी त्वचा अपनी कसावट छोड़ देती है.
परन्तु इनका प्रभाव आपकी त्वचा पर धीरे-धीरे समय के साथ साथ नजर आता है. उदाहरण के
लिए यदि कामकाजी महिलाओं की बात की जाए तो उन्हें घर के साथ साथ अपने व्यवसाय को
भी भली-प्रकार से संभालना होता है. अपने व्यवसाय के रहते उन्हें दिन-भर में अनेक
लोगों से मिलना-जुलना होता है. अनेक तरह के काम सँभालने पड़ते है. जिसकी वजह से
चिंता, सोच और जिम्मेदारियों पर अधिक ध्यान लगाने से भौहें सदैव सिकुड़ी रहती है.
इस वजह से भौहों के बीच झुर्रियां पड़ सकती है.
wrinkles on face comes after age of 40 but if we try and use precaution , apni skin ki proper dekhbhaal kare to jhuriya theek ho sakti hai or 40 ki age or umar ki bajaye 60 par aayegi, to iska sabase jaroori karan hai , ye adhiktar or mostly eyes ke paas, chinta or soch or zimmedariyon ki wajah se bhi time se pahle jhuriya dikhni suru ho jaati hai, wrinkles mostly extra fat hone ke karan, jaldi jaldi wajan ghatne or badhne ke karan bhi wrinkles pad jaati hai, body mein water level kam hone ke karan bhi wrinkles ho jaati hai, santulist bhojan or eye sight kamjoor hone se bhi wrinkles pad jaati hai, adhik garmi , tej dhoop mein ghoomna fhirna, hua ,
Remedy is good for wrinkles or you can also take Herbal Anti Aging Supplement to get rid from wrinkles.
ReplyDelete