खीरा दे फायदे अनेक
शुगर हो जाये तो १५०
ग्राम खीरे का रस ,उसमे थोड़ा सा निम्बू का रस और थोड़ा सा नमक मिला कर सुबह नित्यनेम
पीने से ठीक हो जाता है ।
पथरी की समस्या से
निजात पाने के लिए २५० ग्राम खीरे का रस दिन में ३-४ बार पीना चाहिए । इससे पथरी जल्दी
ही पिंघल कर मूत्रमार्ग से बाहर आ जाएगी ।
आँखों के नीचे काले
घेरे बहुत बुरे लगते है इन्हे दूर करने के लिए खीरे का रस से रुई भिगो कर आँखों पर
रखने से ठीक हो जाते है ।
The Benefits of Eating Cucumber as Per Ayurved खीरा खाने के लाभ आयुर्वेद के अनुसार Kheera Khaane Ke laabh |
No comments:
Post a Comment