ककड़ी के उपयोग
ककड़ी और मूली दोनों
का रस समान मात्रा में मिलकर गैस के मरीज़ को दोनों समय देने से उसे शीघ्र लाभ होता
है ।
ककड़ी को सलाद के रूप
में लगातार सेवन करने से पाचन शक्ति का विकास होता है अपच की समस्या दूर हो जाती है
।
ककड़ी में पोटाशियम
ज्यादा होने से यह रक्तविकार की समस्याओ जैसे रक्तचाप, खून साफ न होना आदि को ठीक करती
है ।
पेशाब में जलन या अटक
अटक कर आने जैसी समस्याओ का सबसे सरल उपाय है ककड़ी का लगातार सेवन करना इससे पानी की
कमी भी दूर हो जाती है ।
बालो की समस्याओ से
छुटकारा पाने के लिए बालो को ककड़ी के रस से धोना चाहिए ।
Eating of Cucumber Gives the Miraculous Benefits खाने में ककड़ी दे चमत्कारी फायदे Kakdi Khaane Ke fayede Anek |
No comments:
Post a Comment