फालसे छोटा सा फल
फालसा एक छोटा सा फल
है पर स्वाद के साथ साथ यह कई परेशानियों से
राहत देता है जैसे
किसी को भूख न लगती
हो या खाना भरपेट न खाया जाता हो तो दिन के दोनों समय १०० ग्राम के लगभग फालसा खाना
हितकर होता है फालसा न खाया जाये तो उसका रस पीना चाहिए इससे भूख अच्छी लगती है और
पाचन में भी हल्का होता है ।
फालसे का रस हर रोज़
सुबह खाली पेट एक गिलास पीने से जिगर को ताकत मिलती है और रक्त भी साफ हो जाता है ।
रक्ताल्पता हो जाये तो
सुबह उठकर १०० ग्राम के लगभग फालसे खाने से ठीक हो जाती है और मुख पर निखार भी आ जाता है ।
No comments:
Post a Comment