पपीता एक उत्तम आहार
पपीता बड़ा ही गुणकारी
फल है इसके सेवन से अनेक रोग दूर होते है पपीता जितना पका होगा उतना ही ज्यादा लाभ
देगा ।
कब्ज का दुश्मन है
पपीता , कब्ज हो जाये तो २५० ग्राम पपीता हर रोज़ खाने से दूर हो जाती है ।
पथरी हो जाये तो पपीते
की जड़ को सुख कर कूट कर कपडे में छन ले और उस चूर्ण को दोनों समय एक गिलास ठन्डे पानी
के साथ ले तो जल्दी ही पथरी ठीक हो जाती है ।
कच्चे पपीते से सफ़ेद
दूध जैसा तत्व निकलता है उसे दाद , खाज,खुजली , या कटे फ़टे के घाव पर लगाने से ये सब
ठीक हो जाते है ।
बवासीर के मरीज़ सुबह
जल्दी उठकर खली पेट २५० ग्राम पका पपीता खा ले तो ठीक हो जाते है ।
जिनको कुछ हजम नहीं
होता है जिगर कमजोर है तो उन्हें गाय के दूध के साथ एक पाव पपीता खाना चाहिए तो उन्हें
आराम मिलता है ।
Papaya Is A Good Healthy diet पपीता एक उत्तम आहार Papeeta Ek Uttam Swasthyvardhak Aahaar |
जिन माताओ का दूध कम
आता है या आता ही नहीं उन्हें कच्चे पपीते की बानी सब्जी खाने से लाभ मिलता है |
जो व्यक्ति दोनों समय
पपीते का उपयोग अपने भोजन के बाद करते है उनसे बुढ़ापा या कहे वृद्धावस्था दूर रहती
है ।
चेहरे की झाईयों और
झुर्रियों से निजात पाने के लिए पपीते का गुदा मसल कर रात को सोते टाइम चेहरे पर मालिश
करे । सुबह चेहरे को धोकर उस पर थोड़ा देसी घी मसल ले । इससे चेहरे की ये समस्याएं खत्म
होती है और एक महीने में चेहरा दमक उठता है ।
No comments:
Post a Comment