चावल के फायदे |
चेहरे को सुंदर बनाने के लिए चावल के पानी का उपयोग :-उबले हुए चावल का पानी जिसे हम माड कहते है | यह हमारी त्वचा के लिए बहुत गुणकारी होता है | इसमें प्रोटीन , विटामिन और एंटी ओक्सिडेंट की मात्रा पाई जाती है |माड यानि चावल का पानी हमारी सेहत के लिए ही लाभकारी होने के साथयह त्वचा के लिए भी लाभकारी है | इसके उपयोग से चेहरे की खूबसूरती में चार चाँद लग जाते है | जो लोग त्वचा की देखभाल करने के लिए घरेलू नुस्खों का उपयोग करते है उनके लिए चावल का पानी फायदेमंद होता है | तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से चावल के पानी के गुणों के बारे में जानकारी दे रहे है कि आप इसका किस प्रकार उपयोग करके अपनी सुन्दरता को बढ़ा सकते है |
चावल को भिगोकर रखे |
चावल के पानी का फ़ायदा :- पानी को एक क्लिंग्जर के रूप में प्रयोग किया जाता है | चावल के पानी से चेहरे पर हल्के हाथ से मसाज करें | इसकी मसाज लगभग 5 से 10 मिनट तक करें | इसके बाद पानी से धो लें | चावल के पानी में प्रोटीन , विटामिन और एंटी ओक्सिडेंट नामक तत्व होते है जिसके कारण त्वच में नमी बनी रहती है | चेहरे के दाग - धब्बे और झुरियां भी दूर हो जाते है | इसके आलावा चावल के पानी से स्किन में कसावट आती है और साथ ही साथ चेहरे पर गोरापन आता है |
चावल के पानी का उपयोग किस तरह से करना है इसके कुछ टिप्स निम्नलिखित है |
· चावल भीगने के बाद किसी खुले बर्तन में डालकर पकने के लिए रख दें |
· जब चावल अच्छी तरह पक जाये तो उसका माड निकाल ले और उसे खुला छोड़ दे ताकी वह ठंडा हो जाये |
· मसाज को कम से कम 5 से 10 मिनट तक करें| इसके बाद ताज़े पानी के साथ चेहरे को धो लें और किसी सूखे कपड़े से पोछ लें |
· इस तरह से चावल के पानी के उपयोग से आप एक गोरी और बेदाग त्वचा पा सकते है |
चावल के पानी के उपयोग से बालों को लाभ :- चावल के पानी का उपयोग त्वचा के आलावा बालों के लिए भी फायदेमंद है | यदि आप कमजोर और पतले बाल से परेशान है | आपने इनको घने बनाने के लिए बहुत सारे महंगे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते है लेकिन कोई फ़ायदा नही मिलता | तो इन सभी प्रोडक्ट्स को छोडकर आप कुछ दिन तक चावल के पानी से अपने बाल को धोकर देखे | चावल के पानी को अपने बालों में लगभग 20 मिनट तक लगा कर छोड़ दें | इसके बाद शेम्पू के साथ अच्छी तरह से धो लें | ऐसा करने से बाला घने होने के साथ - साथ चमकदार भी बनते है | यह एक आसान और सरल उपाय है जो किसी महंगे प्रोडक्ट्स के ज्यादा अच्छा और सस्ता है |
बालों के लिए लाभदायक है चावल का पानी |
चेतावनी :- कुछ दिन तक चावल के पानी से बाल धोकर देखे यदि कोई नतीजा ना निकले तो डॉक्टर के सलाह अवश्य लें |
पके हुए चावल से
निकले पानी के लाभ | Chavl Ke Pani Ka Upyog Kaese Kren , Chaval Ke Pani Se
Chehre Or Baalon Ko Fayda |
No comments:
Post a Comment