फेशियल करने से होती है त्वचा गोरी |
1. क्लींजिंग और स्क्रब करना :- फेशियल करने से पहले अपने चेहरे , गले और कानों क्लिंग्जर से अच्छी तरह से साफ़ करके पानी से धो लें | इसके बाद अपनी हथेली पर थोडा सा स्क्रब लेकर अपने चेहरे पे हल्के हाथ से मसाज करें | इससे ब्लैकहेड्स और डेड सेल्स निकल जाएँ | मसाज करते समय यदि स्क्रब सूखने लगे तो थोडा सा पानी लेकर दोबारा मसाज करें | इस मसाज को कम से कम 5 से 10 मिनट तक करें | इसके बाद किसी स्पंज या किसी सूती कपड़े को पानी में भिगोकर मुंह साफ कर लें |
2. चेहरे की गंदगी को हटाने के लिए और अंदर तक साफ़ करने के लिए स्टीम करनी चाहिए | इससे चेहरे की चमक बढती है | स्टीम करने के कई तरीके होते है | जैसे :- पानी को उबालकर उसकी भाप लें सकते है और गुनगुने पानी में तौलिये ( टावल ) को भिगोकर दो से तीन बार चेहरे धीरे - धीरे लगायें | ऐसा करने से आपकी त्वचा की सेल्स खुल जाती है |
३. फेशियल के दो स्टेप करने के बाद फेस पैक लगायें | फेस पैक का चुनाव अपनी स्किन के अनुसार करें | यदि आपकी तैलीय स्किन है तो इसके लिए मुल्तानी मिटटी का फेस पैक उचित होगा और रुखी स्किन के लिए क्रीम बेस्ड फेस पैक उत्तम होता है |
फेस पैक लगाने का तरीका |
लगाने का तरीका :- फेस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगायें | फेस पैक लगते समय इस बात का ध्यान जरुर रखे कि यह आँखों में नही जाना चाहिए | इसे आँखों से हटकर लगायें | फेस पैक को 10 से 15 मिनट तक लगाकर रंखे |फिर अपने चेहरे को अच्छी तरह धो ले |
ध्यान देने योग्य बात :- फेशियल करते समय जो भी हम क्रीम का उपयोग करेंगे वो हमारी स्किन के अनुसार होना चाहिए |घर पर फेशियल करने में लगभग 20 से 25 मिनट का समय लगता है |
फेशियल करने से होती है त्वचा गोरी,Facial Krne Ke Asaan Se Tips , Km Smay Mein Ghar Per Kren Facial |
No comments:
Post a Comment