सुंदर त्वचा के लिए करें फेशियल |

 फेशियल करने से बेजान त्वचा में डाले जान :-
सुंदर त्वचा के लिए करें फेशियल |
सुंदर त्वचा के लिए करें फेशियल | 
आपकी भाग - दौड़ भरे जीवन में आपकी स्किन में नमी की कमी होने लगती है | जिससे आपका चेहरा रुखा होने लगता है | ऐसे में फेशियल करवाना बहुत आवश्यक है | यह रुखी त्वचा के लिए एक अच्छा विकल्प है | इससे त्वचा पहले की तरह जवान और खुबसुरत लगने लगती है | फेशियल करवाने से पहले आप अपनी स्किन के अनुसार अच्छी क्रीम का चुनाव जरुर करें | जिससे आपकी त्वचा में रूखापन ना रहे | जिस भी महिला की रुखी त्वचा होती है | उसमे  नमी बनाएं रखने के लिए सही प्रोडक्ट्स का उपयोग करना चाहिए | ताकि स्किन की अंदर से सफाई हो सके और साथ ही साथ त्वचा को पौषण मिले | फेशियल करते समय क्लिंग्जर , टोनिक,स्क्रब और क्रीम से चेहरे की मसाज करनी चाहियें | ताकि हमारी स्किन में सही कसाव हो सके | तो आज हम आपको फेशियल को किस तरह से करना है इसके बारे में कुछ जानकारी इस प्रकार से है |
  फेशियल के स्टेप्स
फेशियल के स्टेप्स
फलों के उपयोग से बनाये फेस पैक :-
फलों का फेस पैक बनके के लिए हमे निम्नलिखित सामग्री की आवश्यकता पड़ेगी |
पपीता
केला
शहद
एलोवीरा ओंर
दूध
इन सभी फलो से आप घर पर ही एक अच्छे से अच्छा फेशियल मास्क बना सकते है |फलो के द्वारा बनाये हुए फेस पैक को लगातर उपयोग करने से रुखी और बजान त्वचा में नमी बन जाती है और सतह ही साथ खुबसुरत भी बनती है |
बादाम और शहद से बनाये फेस पैक :- इस फेस पैक को बनाने के लिए 4  से 5 बादाम को बारीक़ पीसकर शहद में मिलाकर एक पेस्ट बनाएं | इस तरह से तैयार किये हुए फेस पैक को चेहरे ओए गर्दन पर अच्छी तरह से लगा लें | पैक लगाने के लगभग 15 मिनट के बाद पानी से धो लें | इसके आलावा बादाम के तेल से चेहरे पे हल्के हाथ से मसाज करें | मसाज करने के कम से कम आधे घंटे के बाद आधा छोटा चम्मच कपूर निम्बू के छिलके का बारीक़ पावडर की एक चम्मच की मात्रा , एक चम्मच बेसन और अंडे के  सफेद हिस्से को आपस में अच्छी तरह से फेंट केर मिक्स कर लें | इन सभी के मिश्रण को अपने चेहरे पर हल्के हाथ से  लगभग 5 से 10 मिनट तक मसाज करें | इसके बाद ठंडे पानी के साथ मुंह को धो लें | इस प्रयोग से आप एक बेदाग और सुंदर त्वचा पा सकते है |
शहद का प्रयोग
शहद का प्रयोग 
मिनरल फेशियल का तरीका :- यह फेशियल हमारे डेड सेल्स में नई जान ले आता है | इससे हमारे स्किन के अंदर मिनरल की कमी पूरी हो जाती है | स्किन को पर्याप्त न्युट्रेरशन मिलता है | इस फेशियल मे सबसे पहले स्क्रबिंग करके त्वचा के अंदर से साफ़ किया जाता है | इसके बाद एक विशेष प्रकार की मशीन का प्रयोग करके मिनरल स्किन  को अंदर समाहित किया जाता है | इस प्रकार के फेशियल से आपकी त्वचा गोरी और निखरी हुई हो जाती है |
चेहरे पर निखार लाने के लिए शहद का प्रयोग :- अक्सर तेज हवाओं के कारण हमारी त्वचा रुखी और बेजान हो  जाती है | रुखी त्वचा को नर्म बनाने के लिए शहद बहुत ही फायदेमंद होता है | जब आपकी त्वचा रुखी हो जाये तो इस पर शहद लगाने से स्किन को  पौषण  मिलता है | इस शहद को कम से कम 15 से 20 मिनट तक लगाकर रखे | इसके बाद पानी से धो लें | इस उपयोग को लगातार करने से आपकी त्वचा में गोरापन और निखार आता है |
त्वचा में गोरापन लाने के लिए
त्वचा में गोरापन लाने के लिए 
गुलाब जल और ग्लिसिरिन :-  गिल्स्रिन और गुलाब जल में निम्बू की कुछ बूंदों को आपस में मिलाकर एक पेस्ट बना लें | इस पेस्ट को अपने चेहरे पे कम से कम 10 से 15 मिनट तक लगाकर छोड़ दें | जब यह मिश्रण सुख जाएँ तो इसे हल्के गर्म पानी के साथ धो लें | इस उपयोग से चेहरा चमकदार और नर्म बनती है | यह एक घरेलू उपाय है जिसका कोई हानिकारक प्रभाव नही होता  |
रुखी त्वचा के लिए दूध
रुखी त्वचा के लिए दूध 
त्वचा को सॉफ्ट बनाने के लिए दूध का उपयोग :- आप अपनी रुखी त्वचा के लिए दूध का भी प्रयोग कर सकते है | इसके लिए रुई ( कोटन ) की सहायता से कच्चे दूध को चेहरे पे लगाये और इसे लगभग 10 से 15 मिनट तक सूखने दें | सूखने के बाद चेहरे को पानी से धो लें और नर्म तौलियें से थपकी देकर सुखा दें | इससे स्किन सॉफ्ट और मुलायम बनती है| यदि आप चाहे तो नहाते समय पानी में आधा कप दूध भी डाल सकती है |
एलोवीरा का फेशियल
एलोवीरा का फेशियल 
एलोवीरा का फेशियल :- एलोवीरा केजैल से मसाज करने से रुखी त्वचा नर्म और मुलायम हो जाती है | यह फेशियल रुखी त्वचा के लिए बहुत लाभकारी है | केवल एलोवीरा ही बेजान त्वचा को पोषण देती है | इसके आलावा एलोवीरा का फेशियल करने से स्किन में मॉइस्चर को बढाता है | इससे किसी प्रकार का इन्फेक्शन नही होता |
क्लींजिग मिल्क का उपयोग
क्लींजिग मिल्क का उपयोग 
शुष्क और रुखी स्किन पर क्लींजिग मिल्क का उपयोग करना चाहिए | क्लींजिग से स्किन को साफ़ करने के बाद हल्के गर्म पानी से अच्छी तरह से धो  लें |इसके बाद नर्म तौलिये से पोछ लें |
गुलाब जल का प्रयोग
गुलाब जल का प्रयोग 
अपनी आँखों को गुलाब जल में डूबी हुई रुई से ढक लें | और अपने सेंसटिव स्किन के पास थोडा सा ऑयल लगा लें |
फेशियल करते समय कुछ देर तक मालिश जरुर करें |

यदि आपको ब्लैक हेड्स है तो आप स्टीम भी कर सकते है
सुंदर त्वचा के लिए करें फेशियल | Fruits Se Bnayen Fes Pack,Badaam Or Shhd Bdhaaye Khubsurt , Shushk Or Rukhi Tvcha Ko Dur Krne Ke Upay |  



No comments:

Post a Comment


http://ayurvedhome.blogspot.in/2015/09/pet-ke-keede-ka-ilaj-in-hindi.html







http://ayurvedhome.blogspot.in/2015/08/manicure-at-home-in-hindi.html




http://ayurvedhome.blogspot.in/2015/11/importance-of-sex-education-in-family.html



http://ayurvedhome.blogspot.in/2015/10/how-to-impress-boy-in-hindi.html


http://ayurvedhome.blogspot.in/2015/10/how-to-impress-girl-in-hindi.html


http://ayurvedhome.blogspot.in/2015/10/joint-pain-ka-ilaj_14.html





http://ayurvedhome.blogspot.in/2015/09/jhaai-or-pigmentation.html



अपनी बीमारी का फ्री समाधान पाने के लिए और आचार्य जी से बात करने के लिए सीधे कमेंट करे ।

अपनी बीमारी कमेंट करे और फ्री समाधान पाये

|| आयुर्वेद हमारे ऋषियों की प्राचीन धरोहर ॥

अलर्जी , दाद , खाज व खुजली का घरेलु इलाज और दवा बनाने की विधि हेतु विडियो देखे

Allergy , Ring Worm, Itching Home Remedy

Home Remedy for Allergy , Itching or Ring worm,

अलर्जी , दाद , खाज व खुजली का घरेलु इलाज और दवा बनाने की विधि हेतु विडियो देखे

Click on Below Given link to see video for Treatment of Diabetes

Allergy , Ring Worm, Itching Home Remedy

Home Remedy for Diabetes or Madhumeh or Sugar,

मधुमेह , डायबिटीज और sugar का घरेलु इलाज और दवा बनाने की विधि हेतु विडियो देखे