पेट का दर्द
आक
के पौधे की जड़ को छाया में सुखाकर इसे महीन करके पीस ले| इसमें
त्रिफला सेंधा नमक और सौंफ का चूर्ण मिलाकर मिश्रण बना ले । इस तैयार मिश्रण को एक दिन में २-३
बार कम से कम १ -१
ग्राम जल के साथ खाने से पेट का दर्द ठीक हो जाता है ।
आक
के पौधे की जड़ की छाल ५० ग्राम और १०० ग्राम आक के सूखे हुए फूलो को पीसकर इसमें आक के पत्तो का रस मिलाकर इसकी ६५ मिलीग्राम की गोलिया बना कर दिन में कम से कम २-३
गोली सौंफ के पानी के साथ या गर्म पानी के साथ खाने से वात से जुडी हुई बीमारी और पेट का दर्द ठीक हो जाता है ।
Pet Ke Dard Ka Gharelu Ilaj पेट का दर्द एव उपचार आक की जड़ से |
No comments:
Post a Comment