कान दर्द का उपचार
मनुष्य के शरीर में अनेक प्रकार की बीमारी हो जाती है । उनमे
से कान में दर्द भी एक तरह का रोग ही होता है । जिसे
अनदेखा करने पर ये कान का दर्द एक बड़ी बीमारी का रूप ले लेते है । जो
मनुष्य के लिए भयंकर हो जाती है । इसलिए
इस रोग बढ़ने नही देना चाहिए ।
कान
में दर्द कई कारणों से हो जाता है । जैसे :- कान में मैल होने , चोट
लगने तथा अधिक सर्दी होने के कारण कान में दर्द होना शुरू हो जाता है । इसलिए
कान में थोड़ा सा दर्द होने पर इसका तुरंत इलाज करना चाहिए । कान
के दर्द को ठीक करने के लिए निम्नलिखत उपचार करे |
अदरक करे
कान का
उपचार :-
कान के दर्द को अदरक से दूर किया जा सकता है । समान
मात्रा में अदरक का रस निकालकर किसी छलनी से छानकर थोड़ा सा गर्म करके कान के अंदर २ या
३ बून्द
रात्रि को सोने से पहले डालने से कान का दर्द ठीक हो जाता है ।
नीम से
उपचार :-
कान के दर्द को ठीक करने के लिए थोड़ी सी नीम की पत्तियों को पानी में उबाल कर उसकी भाप को कान में लगाने से कान का हर रोग दूर हो जाता है । यह
उपचार सस्ता और लाभदायक है ।
सरसों के
तेल से
उपचार :-
1. कान में दर्द होने पर सरसों के तेल में कुछ दाने लहसुन के डालकर उसे अच्छी तरह से पकाये या भूने । और
थोड़ा सा ठंडा होने दे । जब
ये तेल हल्का गुनगुना रह जाये । तब
इस तेल की दो - दो
बुँदे कान के अंदर डालने से कान का दर्द ठीक हो जाता है ।
2. कान
के अंदर फुंसी निकलने से दर्द को ठीक करने के लिए कुछ दाने लौंग के सरसों के तेल में डालकर इसे भून ले । और
इस तेल की २ - २
बुँदे डालने से कान के सभी रोग दूर हो जाते है ।
3. कान
के दर्द को ठीक करने के लिए एक और उपाए है । जो
बिल्कुल सरल है । किसी
भी कटोरी या चम्मच में थोड़ा सा सरसों का तेल डालकर इसे गर्म करे । जब
ये हल्का गर्म रह जाये । तब
इस तेल की दो - दो
बुँदे रोजाना डालने से कान का दर्द ठीक हो जाता है । साथ
ही कान के दूसरे रोग भी ठीक हो जाते है ।
कान दर्द का उपचार तुलसी के
पौधे से :-
जैसा की हम जानते है की तुलसी अनेक रोगों को दूर करती है । इसी
तरह से तुलसी कान के हर रोग को जल्द ही ठीक कर देती है । यह
उपचार देसी उपचार है जो बड़ी ही आसानी से किया जा सकता है । कुछ
तुलसी के पत्तों का रस निकालकर इसे गर्म करे । और
थोड़ा सा ठंडा होने पर रोगी के कान में दो - दो
बुँदे रोजाना डालने से कान का दर्द एक सप्ताह में ठीक हो जाता है ।
ये सभी उपचार कान के दर्द को ठीक करने के लिए बहुत ही सरल और लाभदायक है ।
No comments:
Post a Comment