डिलीवरी के लिए कौनसा हॉस्पिटल है सही ?
जब भी स्त्री गर्भ धारण करती है तो उनके पति और उस स्त्री दोनों के सामने
एक बड़ा सवाल आता है कि उनको कौनसा हॉस्पिटल चुनना चाहिए | यह एक जरूरी प्रश्न भी है क्योकि कई बार सही
हॉस्पिटल में न जाने की वजह से आपको परेशानी हो सकती है तो आज हम इस पोस्ट के
माध्यम से आपको यही बताना चाहेगें कि आपको कौनसे हॉस्पिटल में जाना चाहिए |
what facility should be in a hospital for a new born baby delivery in hindi |
सबसे पहले मैं आपको यह बताना चाहता हूँ की उस हॉस्पिटल का चुनाव प्रसव के
लिए करना चाहिए ये सब सुविधाए हो |
1 जिस हॉस्पिटल में अपनी फील्ड की ज्ञाता लेडी डॉक्टर हो ( जच्चा बच्चा
स्पेशलिस्ट )
अगर हमें ज्ञान नहीं है तो हमें किसी अपने दोस्त से पूछना चाहिए की अपने
शहर में या फिर नजदीक में कौनसी अच्छी महिला चिकित्सक है ** यह आप उनके रिकॉर्ड को
देख कर अंदाजा लगा सकते है , जो व्यक्ति उस हॉस्पिटल से अनुभव ले चुके है उनसे आप
यह सब सीख सकते है क्योकि अगर आपको अच्छी लेडी डॉक्टर मिल जाती है तो आपकी आधी से
अधिक प्रॉब्लम खत्म हो जाती है | कुशल और योग्य चिकित्सक आपको डिलीवरी और प्रसव के
लिए मनोवैज्ञानिक तौर से भी तैयार करती है |
2 . आपके घर से दूरी
दूसरी चीज हमने यह देखनी है की हॉस्पिटल से आपके घर की दूरी कितनी है
लेबर पैन होने पर अधिक दूर तक का सफ़र करना सही निर्णय नहीं होता | इसलिए हॉस्पिटल
ऐसा चुने जिसमें सभी सुविधा होने के बावजूद आपके घर से नजदीक भी हो |
3 . सभी प्रकार की आपातकाल सुविधाए उस हॉस्पिटल में होनी चाहिए
प्रसव के दौरान और अंतिम पड़ाव में कभी कभी सिथ्ती गंभीर हो जाती है जिसके
लिए इमरजेंसी सुविधाओ की जरुरत पड़ती है जैसे ICU, बच्चे के लिए नर्सरी और सर्जन
इत्यादि , हॉस्पिटल के आस पास ब्लड बैंक हो तो और भी अच्छा होगा |
4 . आप जिस हॉस्पिटल का चुनाव करने जा रहे हो उस हॉस्पिटल में साफ़ सफाई
का भी विशेष ध्यान रखा जाता हो क्योकि जहाँ साफ़ सफाई का ध्यान नहीं रखा जाता उस
हॉस्पिटल में इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है तो आपका हॉस्पिटल साफ़ सुथरा और
हायजेनिक भी होना चाहिए ताकि आप और आपका बच्चा बिना किसी दूसरी बीमारी के घर
सुरक्षित लौट आये |
No comments:
Post a Comment