चेचक जीवाणु द्वारा
फैलने वाला एक रोग है यह रोग शरीर में बढ़ने वाली गर्मी के कारण होता है | इस रोग
में व्यक्ति के पूरे शरीर पर छोटे छोटे दाने और फफोले हो जाते है जिनमें पानी जैसा
मवाद भी हो जाता है और इस बीमारी को पूरी तरह ठीक होने में 10 से 15 दिन का समय लग
जाता है रोगी को काफी तेज बुखार भी आता है इस रोग में जब रोगी ठीक हो जाता है तो
उसके शरीर पर उन फफोलो के दाग रह जाते है जिसको ठीक होने में 6 से 7 महीने भी लग
जाते है | अगर इस रोग में उचित चिकित्सा न दी जाये तो रोगी को अपने प्राणों से हाथ
धोने पड़ सकते है अत: अनुभवी चिकित्सक से परामर्श जरूर ले और सही दवा का सेवन भी
करे |
चेचक रोग से कैसे बचें और इसके लक्षण |
देसी भाषा में इस
रोग को “ माता “ या “ शीतला “ भी कहा जाता है | इस रोग के वायरस शरीर में श्वसन के
समय परवेश कर जाते है | यह हमारे मूत्र , बलगम , नाखूनों और मल में पाए जाते है |
जिस घर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है उस घर में इस रोग की होने की
संभावना काफी कम रहती है |
चेचक रोग में क्या
सावधानी बरते
जिस घर में चेचक की
बीमारी होती है उस परिवार में सब्जी में छोक नहीं लगाना चाहिए |
पानी में नीम को
उबालकर पूरे घर में पोचा लगाना चाहिए और दरवाजों पर नीम के पत्ते बाँध देने चाहिए
|
चेचक रोग में क्या सावधानी बरते |
रोगी की चार पाई पर
भी नीम के पत्ते बंधकर रखने चाहिए |
रोगी के शरीर में
होने वाले दानों को फोड़े नहीं , खरोचे नहीं इनसे निकलने वाला पानी दूसरी जगह भी
इन्फेक्शन फैला सकता है |
बच्चों के केस में विशेष ध्यान देने की जरुरत होती है |
क्योकि बच्चे इन फफोलो को फोड़ देते है |
रोगी को थोडा अलग
रहना चाहिए नहीं |
अगर रोगी नहाना
चाहता है तो नीम की पत्तियां उबाला हुआ पानी ही ले |
चेचक से बचें और करे
यह उपाय
अगर आप यह चाहते हो
की आने वाले एक साल तक तो कम से कम आप चेचक जैसे रोग से बच सकते हो तो आप यह छोटा
सा उपाय कर सकते हो | आपको गर्मी के दिनों में अप्रैल और मई के दिनों में 30 दिन
तक लगातार 7 नीम की कोपल और 5 कालीमिर्च इनको पीस ले और इनके पानी का सेवन करे |
अगर आप यह फार्मूला अपनाते हो तो आने वाले एक साल तक आपको चेचक की टेंशन लेने की
आवशकता नहीं पड़ेगी |
2 . चेचक के रोगी को
चाहिए की वह 5 नीम की पत्तियों + 5 तुलसी के पत्तों + 5 काली मिर्च इनको पीसकर
रोगी को दिन में २ बार गुनगुने पानी के साथ सेवन करना चाहिए |
चेचक के दाग हटाने के लिए उपाय |
चेचक के दाग हटाने
के लिए उपाय
रोगी के ठीक होने के
बाद चेचक के दाग हटाने के लिए रोगी को प्रतिदिन नीम के पत्तों से बना हुआ लेप उन
निशानों पर लगाना चाहिए , और नीम के पानी से उनको धोना चाहिए ऐसा करने से कुछ ही
दिनों में रोगी के निशान गायब होने लगते है |
चेचक होने पर रोगी
को डॉक्टर से जरूर सुझाव लेना चाहिए और साथ में डॉक्टर की दवा के साथ साथ यह घरेलू
नुस्खा भी अपना सकते है |
No comments:
Post a Comment