विश्व के 10 हैरान
कर देना वाले ड्राविंग रूल्स
ड्राविंग रूल्स तो
हर स्थान पर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों के लिए होते हैं और कई स्थान ऐसे हैं जहाँ
ड्राइविंग रूल्स को बड़े ही सख्ती से लागू किया जाता हैं. ऐसा बिल्कुल नहीं हैं कि
ये रूल्स केवल कानून की किताब में दर्शाने के लिए ही हैं, बल्कि इन नियमों एवं
कायदों का अनुसरण इन स्थानों पर रहने वाले नागरिक पूरी सतर्कता के साथ करते हैं.
दुनिया के 10 हैरान कर देने वाले ड्राइविंग रूल्स |
स्थान और वहां के
ड्राविंग रूल्स
१. अलास्का
– अलास्का अमेरिका का एक प्रसिद्ध स्थान
हैं. इस स्थान के लोगों को अपनी कार के ऊपर कुत्ते को बैठाकर कार चलाने की अनुमति वहां की सरकार द्वार नहीं दी
गई हैं. बल्कि वहां पर ऐसा करना ड्राविंग रूल्स का उलंग्घन करना हैं.
२. कैलिफोर्निया
– कैलिफोर्निया में महिला को ड्रेसिंग गाउन
पहनने की मनाही हैं और यह एक विशेष ड्राविंग कानून भी हैं.
३. साइप्रस
– साइप्रस में यदि आप कोई वाहन चला रहें
हैं तो इस बीच आप किसी भी प्रकार के खाद्य या पेय पदार्थ का सेवन नहीं कर सकते. यह
तक की आप वाहन चलाते समय साधारण पानी का भी सेवन नहीं कर सकते. क्योंकि यह भी एक
क़ानूनी अपराध हैं.
४. स्पेन - स्पेन
में ड्राविंग करते समय लोगों को अपने पास एक और चश्मा रखना पड़ता हैं. क्योंकि यह
भी एक ड्राइविंग रुल हैं जिसे इस स्थान के लोग नजर अंदाज नहीं कर सकते.
Duniya Ke Das Hairan Kar Dene Vale Driving Rules |
५. स्कैंडिनेवियाई
देश – कार की हेड लाइट
हमेशा रात को जलाकर ही ड्राइव की जाती हैं. लेकिन इस स्थान में दिन के समय भी कार
की हेडलाइट जलाना अनिवार्य हैं नहीं तो आपको फाइन भरना पड सकता हैं.
६. रूस – यदि आप इस स्थान पर जाना चाहते हैं तो घर से
बाहर निकलने से पहले कार की ठीक ढंग से सफाई करें और उसके पश्चात् ही घर से
निकलें. क्योंकि यह भी एक ड्राइविंग रुल हैं और यदि आपकी गाड़ी गंदी हैं तो इसके
लिए आपको पैसे भरने पड़ सकते हैं.
Jane Das Ajab Gjab Driving Rules |
७. मनीला – अगर आप फिलीपिंस की राजधानी मनीला में रहते हैं
तो इस जगह पर आपको अपनी गाडी के नम्बर प्लेट के हिसाब से गाडी चलानी पड़ेगी.
क्योंकि अगर आपकी गाडी की नम्बर प्लेट एक या दो नम्बर से समाप्त होती हैं तो आपको
यह कार सोमवार के दिन चलाने की परमिशन नहीं मिल पाएगी.
८. सऊदी
अरबी – इस देश में रहने
वाली महिलाओं को गाडी चलाने की क़ानूनी रूप से बिल्कुल भी इजाजत नहीं हैं. क्योंकि अगर
कोई महिला इस देश में गाडी चलाती हैं तो इस अपराध के दंडस्वरूप ही उसे जेल में बंद
कर दिया जाता हैं.
९. सर्बिया
– अगर सर्बिया में रहने वाले लोग ड्राइव
करते समय अपने साथ ३ मीटर रस्सी न रखें तो उन्हें इसके लिए जुर्माना अदा करना पड़
सकता हैं.
१०. कोलोराडो – कोलोराडो में एक डेन्वेर नामक शहर हैं. इस शहर
में रहने वाले व्यक्ति के पास यदि काले रंग की कार हैं तो वह इस कार का उपयोग
रविवार के दिन नहीं कर सकता. क्योंकि यह नियम वहां के कानून के अंतर्गत आता हैं.
Is Sthan Par Mahilaon Ko Driving Karne Ki Manahi |
दुनिया के 10 हैरान
कर देने वाले ड्राइविंग रूल्स, Duniya Ke Das Hairan Kar Dene Vale Driving Rules, Jane Das
Ajab Gjab Driving Rules Ke Bare Mein, Vishv Ke Asadharan Driving Ruls, Jane
Khan Aap Car Chalate Hue Nhi Pi Sakate Pani, Is Sthan Par Mahilaon Ko Driving
Karne Ki Manahi
No comments:
Post a Comment