तिल व मस्से
तिल हमारी खूबसूरती को बढ़ाने में अपना पूर्ण
योगदान देते है. हमारी बाहों पर, गर्दन पर या हमारे चेहरे के तिल हमारी खूबसूरती में
चार-चाँद लगा देते है. यदि यही तिल अत्यधिक संख्या में हो जाए तो कई बार इससे
हमारे खूबसरती में कमी भी आ जाती है. इसके अलावा मस्से भी आपकी खुबसुरती में
नकारात्मक प्रभाव डालते है. अक्सर महिलाएं मानती है कि वें ज्यादा खुबसूरत तब दिख
सकती है जब उनके शरीर पर तिल न हो. इसी के रहते वें अपने शरीर के तिलों व मस्सों
को हटाना चाहती है, जिसके लिए वें कई तरह के महंगे महंगे ट्रीटमेंट कराती है.
जिससे उनकी त्वचा को नुकसान भी पहुँच सकता है. परन्तु यदि इन्हें हटाने के लिए आप
आयुर्वेदिक व प्राकर्तिक तरीकों को
अपनाती है तो इससे न केवल आपको तिलों व मस्सों से छुटकारा मिलेगा अपितु यह आपकी
त्वचा के लिए सुरक्षित व आपके लिए किफायती भी होता है. अतः आप नीचे लिखे कुछ आसान
व आयुर्वेदिक तरीकों को अपनाकर इनसे निजात पा सकती है.
दूर करने के कुछ सरल उपाए :-
1.
दो कागज़ी बादाम की गिरी लें उसमे जरा-सी खस-खस और थोड़ी सी गु
लाब की पंखुडियां
मिलाकर अच्छे-से पीस लें. अब इस लेप को चेहरे और गर्दन पर लगाकर धीरे-धीरे से
रगड़ें और थोड़ी देर बाद सादे पानी से धो लें. इसके नियमित प्रयोग से आपको अनचाहे
तिलों से छुटकारा मिल जायगा.
2.
इसके अलावा आप साबुत धनिये के प्रयोग से तिल हटा सकती है. इसके लिए साबुत
धनिये को अच्छे से पीस लें. तथा इसे तिल की जगह पर लगाये. कुछ दिनों के प्रयोग से
तिल गायब हो जायंगे.
3.
चकुंदर के पत्तों को शहद में मिलाकर पीस लें. अब इस लेप को तिल या मस्सों पर
लगायें, लगातार इसके प्रयोग से तिल या मस्से दूर हो जाते है.
4.
सिरके में सीप की राख मिलाकर मस्से पर लेप की भांति लगायें. इस लेप के प्रयोग
से भी मस्से धीरे धीरे दूर होने लगते है.
5.
घोड़े की पूंछ के बाल को यदि मस्से पर बांध दिया जाए तो उससे मस्सा अपने आप गिर
जाता है.
6.
मस्सों को दूर करने के लिए होम्योपैथिक औषधि-थूजा बड़ी ही कारगर सिद्ध होती है.
थूजा ३० एक ग्राम गोली में लें. इस गोली का दिनभर में तीन से चार बार सेवन करें.
यह अवश्य लाभकारी होगा.
ghode or horse ki tail or puch ke baal ko masse par bandhne maatr se massa theek ho jaata hai , masse ko theek karne ke liye homeyopathy ki ek dwai thooja 30 bhi prayog mein laai jaati hai , iska sevan bhi laabhkari hota hai, gulabjal or badam kagchi ko peeskar til par malis karne se thode hi dino mein til gayab ho jaate hai, sirke mein seep ki rakh or bhasma milakar lagane se bhi til or mole hat jaata hai ya remove ho jaata hai, sabut dhaniye ko pees kar iska lep bana le or isko unwanted tilo par massage kare to bhi kuch hi dino mein unchahey til door ho jaate hai,
No comments:
Post a Comment