सुडोल बाहें
हमारी शारीरिक खूबसूरती में हमारी बाहों का
विशेष महत्व होता है. सुन्दर व आकर्षक बाहें होना हमारे व्यक्तित्व में सकारात्मक
प्रभाव लाता है. इसीलिए हमें अपनी बाहों की सुन्दरता की ओर भी उतना ही ध्यान देना
चाहिए जितना की हम अपने चेहरे या बालों की ओर देते है. बाहों का महत्व न केवल
हमारी शारीरिक खूबसूरती को बढ़ाने में है बल्कि हमारे दिन भर के क्रिया कलापों में
तथा बात-चित करने के दौरान भी हमारी बाँहों का विशेष रूप से योगदान होता है जिसके
कारण आसपास के लोगों की नजर या दृष्टि सीधे हमारी बाहों की ओर जाती है, इसके अलावा सुन्दर
व आकर्षक बाहें सामने वाले का ध्यान हमारी ओर आकर्षित करने में भी मदद करती है.
how to get beautiful arms at home |
यदि
हमारे शरीर के अनुसार हमारी बाहें न हो तो केवल बाहों के कारण हमारे पुरे शरीर का
सौन्दर्य बिगड़ जाता है. बाहें हमारे शरीर से कई तरह से भिन्न हो सकती है, जैसेः
शरीर के मुकाबले बाहों का अधिक मोटा होना, पतला होना या थुलथुल होना. इसके अलावा
हमारी बाहें रंग के सन्दर्भ में भी हमारे शरीर से अलग हो सकती है. जैसे शरीर के
मुकाबले बाँहों का रंग काला या सांवला होना. इसके अलावा अक्सर किसी बीमारी या किसी
तरह की एलर्जी के कारण भी हमारे बाहों पर छोटे-छोटे दाने या किसी तरह के निशान पड़
जाते है, जो हमारी सम्पूर्ण सुन्दरता में कमी लाते है.
सुन्दर व गठीला शरीर होने के बावजूद भी अक्सर
महिलाएं अपनी बेडोल बाहों के कारण चिंतित रहती है. शरीर से भिन्न होने पर उनकी
बाहें उनकी चिंता का विषय बन जाती है. ऐसी महिलाओं को उस समय अधिक दिक्कत का
सामना करना पड़ता है जब शोपिंग करते समय उन्हें अपने लिए, अपने शरीर की बनावट के
अनुसार कोई रेडीमेड कुर्ती, टॉप आदि कुछ पसंद आ जाने के बाद भी वें उन्हें केवल
अपनी बाहों पर से कसे जाने या ढीले रह जाने के कारण नहीं खरीद पाती.
home remedies for attractive or beautiful arms in hindi |
हमारी बाहों का हमारे शरीर के अनुरूप न होने के
कई कारण हो सकते है. भिन्नता के अनुसार ही उनके शरीर से अलग दिखाई देने का कारण
होता है. यदि रंग में भिन्न होने की बात की जाए तो उसके भी कई कारण हो सकते है
जिनमे से सबसे बड़ा कारण बाहर आने-जाने से तेज धुप से होने वाली टैनिंग है. हमें बहुत से कारणों की वजह से बाहर आना जाना पड़ता है, बाहों के ढके न होने की वजह से धूप व धूल-मिटटी तथा प्रदूषण का सबसे ज्यादा असर हमारी बाहों पर ही पड़ता है, जिसकी
वजह से बाहों का रंग शरीर के मुकाबले धीरे-धीरे गहरा होने लगता है. फिर यदि हम
किसी शादी या पार्टी में कोई स्लिवलेस परिधान डालते है तो उस समय हमारी बाहों का
रंग हमारे चेहरे के रंग से अलग होने के कारण हमारी बाकि की सुन्दरता भी बेकार हो
जाती है. इसके अलावा बाहों का मोटा, पतला या थुलथुल होने के पीछे किसी तरह की
बीमारी या फिर किसी गलत दवाई के सेवन करना भी हो सकता है.
अतः यदि आप अपने आपको उपर से लेकर निचे तक
सुन्दर व आकर्षक दिखाना चाहती है तो न केवल अपने चेहरे, गर्दन या बालों की
साफ़-सफ़ाई व खूबसूरती पर ध्यान दे बल्कि अपनी बाहों को भी सुन्दर व सुडोल बनाने के
लिए कुछ वक्त अवश्य निकाले.
hamre shareer mein prayek ang ka alag hi mahatav hai sar or head se lekar pairo toe tak har ek angk ak apna importance hai , in sabhi ango ki dekhbhaal hume samaan roop se karni chahiye, agar baat hatho or arms ki aati hai to ismein mahila ho ya purush, ladki ho ya ladka koi peeche nahi rahata , hatho ki sunder ki sabhi ko chinta hoti hai , agar haath adhik bhari or fatty hai to bhi look nahi aata , ydi shareer ki tulna mein hath kamjoor hai to bhi look better nahi aata ,, hatho ka rang sareer ke rang se bhi match marna chahiye, yedi face or arm ka color same nahi hai to good look nahi banti , isliye hatho or arm ki dekhbhaal time par karni chahiye jisse aapki khoobsurti mein char chand lag sake, hatho mi hifazat or khubsurti ke gharelu nuskhe hum aapko batate hai unka anusaran kare or palan kare, how to get beautiful arms and hands at home in hindi, home remedies for charming and glowing arm skin or hands,
No comments:
Post a Comment