गठिया का उपचार दे अदरक-
१०-१५ ग्राम सोंठ को सौ ग्राम पानी में उबाले जब पानी एक चौथाई रह जाये तो उतार कर उसमे शहद मिलाकर गठिया के मरीज़ को दोनों समय पिलाने से लाभ मिलता है और शीघ्र ही बीमारी से छुटकारा मिलता है ।
पसलियों में दर्द का उपचार करे अदरक से-
पसली में दर्द हो जाने पर ३० ग्राम सोंठ को पीस कर एक गिलास पानी में उबाल ले फिर उसे छान कर पिसी हुई काली मिर्च डाल कर दिन में कई बार पीने को दे तो दर्द में राहत मिलती है ।
Our Diseases and Adrak Sonth , हमारी बीमारी और अदरक प्रयोग से लाभ |
खांसी का उपचार दे अदरक-
खांसी,जुकाम,गला ख़राब,गले में दर्द जैसी समस्याओं के लिए आधा चम्मच अदरक का रस और आधा चम्मच शहद को मिलाकर खांसी, जुकाम, गले में दर्द के रोगियों को बार बार पिलाने से दो तीन दिन में ये सभी समस्याएं दूर हो जाती है और बच्चों के लिए ये उपाय बहुत उपयोगी और आरामदायक है |
मसूढ़ों में सूजन का उपाय-
मसूढ़ों में सूजन आने से मुंह में दर्द रहता है और मसूढ़ों का इलाज़ समय पर नहीं करने से सारे दांत ख़राब होने का खतरा रहता है इसके लिए सोंठ को पीस कर उसका चूर्ण बना ले और दिन में तीन समय एक गिलास सादे पानी के साथ लेते रहे जब तक मसूढ़े ठीक ना हो जाये । इससे दांतों में जल्दी आराम होकर मुंह ठीक हो जाता है ।
दिल की बढ़ी धड़कन का उपचार -
जिनके दिल की धड़कन तेज़ हो जाती है या दिल कमजोर हो उन्हें थोड़ी सी सोंठ एक गिलास पानी में उबाल ले और जब पानी आधे से कम रह जाये तो उसे उत्तर कर छान ले और नमक मिलाकर सुबह, शाम व दोपहर को मरीज़ को पिलाये । ये आधा महीना पिलाते रहने से बीमारी ठीक हो जाती है ।
लकवा का उपचार करे अदरक-
सौ ग्राम देसी घी,उड़द की दाल,गुड,सोंठ ये सभी दस दस ग्राम की मात्रा में ले । उड़द की दाल को पीस ले और देसी घी में गरम करके उसमे
गुड व सोंठ को उसमे मिला ले और लकवे के मरीज़ को दिन में ३-४ बार खिलाने से ये बीमारी ठीक हो जाती है । लकवा एक भयंकर बीमारी है जिसे देसी उपचारों से आसानी से ठीक किया जा सकता है
|
Arthritis Treatment with Ginger, Pain in the ribs treatment with Adrak, Treatment of Cough with ginger, Swollen gums, Increased heart rate with adrak, Ginger to cure paralysis, |
No comments:
Post a Comment