लौंग –
लौंग भारत का परम्परागत मसाला है । जो हर घर में मिलता है । ये खाने में के स्वाद के साथ उसमे खुशबु भी बढ़ाता है । इसके सेवन से कुछ बिमारियों में आराम मिलता है ।
सिर दर्द में दे आराम लौंग-
जिन्हे सिर में दर्द रहता हो तो ३ या ४ लौंग को पत्थर पर घिस ले और उस तैयार लेप को माथे पर हलके हाथों से लगाये तो सिर दर्द में आराम मिलता है । लेप लगाने के बाद कुछ देर आँखें बंद करके लेट जाना चाहिए इससे जल्दी आराम मिलेगा ।
दांत में दर्द का उपचार करे लौंग से-
जब दांत में बहुत दर्द हो तो लौंग को कूट कर दर्द वाले दन्त के निचे रख ले मुंह में पानी आने पर थूकते रहे तो दर्द में आराम मिलता है ।
Clove use and benefits , लौंग के गुण , Long Ke Labh in Hindi |
दांतों के सही उपचार के लिए ५ लौंग को पीस कर उसमे थोड़ा सा निम्बू का रस मिलाकर अपने दांतों में दिन भर में ४-५ बार मालिश करने से दांतों की समस्या ठीक हो जाती है ।
खाने का स्वाद बढ़ाये लौंग-
खाने में खुशबु और जायका लेन के लिए सब्जी बनते हुए उसमे २ लौंग पीस कर डाल देने से सब्जी महक उठती है और स्वाद भी बढ़ जाता है ।
जुकाम का उपचार-
सर्दी लग कर जुकाम हो जाये तो अदरक,तुलसी और लौंग की चाय दिन में दो या तीन बार बना कर पीने से जुकाम में आराम मिलता है ।
अनचाहे बालों का समाधान
|
|
No comments:
Post a Comment