छोटी इलायची-
छोटी इलायची बहुत गुणकारी होती है । इसे शुभ कार्यो में भी गुणकारी माना गया है ।
मुंह की बदबू करे दूर छोटी इलायची-
मुंह से बदबू आने से बहुत से लोगो को लज्जित होना पड़ता है । खाना खाने के बाद हमेशा पने मुंह में दो इलायची रखने से मुंह से दुर्गन्ध भी नहीं आएगी और खाना भी हजम हो जायेगा ।
जोड़ो के दर्द में दे आराम छोटी इलायची-
जोड़ो में दर्द बहुत ही कष्टदायी बीमारी है । जिन्हे जोड़ो में दर्द रहता हो उन्हें छोटी इलायची के छिलके एक छोटे तकिये में भर कर लगभग छह महीने तक उसी पे सोने से जोड़ो के दर्द की समस्या दूर हो जाती है ।
सिर दर्द में दे राहत छोटी इलायची-
छोटी इलायची पीस कर उससे माथे पर हलके हाथों से मालिश करे और पिसी छोटी इलायची को साथ में सूंघते भी रहने से सिर दर्द में आराम मिलता है । इसके सूंघने से छींके आने लगती है जिनसे सिर दर्द में आराम होता चला जाता है ।
Use of Cardamom at Home, छोटी इलायची का घर में प्रयोग, Illaychi |
पेट दर्द में दे आराम छोटी इलायची-
पेट में दर्द हो जाने पर दो या तीन छोटी इलायची पीस ले और एक चम्मच शहद के साथ मिला ले और दिन में ३-४ बार इसे चाटते रहे तो पेट में दर्द में आराम मिल जाता है |
No comments:
Post a Comment