ईसबगोल से इलाज़- Plantago ovata dressings
ईसबगोल के द्वारा हम बहुत सी बिमारियों का इलाज़ घर पर ही कर सकते है । ईसबगोल का छिलका मनुष्य के स्वस्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद रहता है ।
कब्ज़ का उपचार- Treatment of constipation with isabgol
कब्ज़ जब पुरानी हो तो ज्यादा दुखदायी होती है पुरानी कब्ज़ का इलाज़ ईसबगोल से आराम से किया जा सकता है । रात को सोने से पहले गर्म दूध या गर्म पानी के साथ एक चम्मच ईसबगोल लेने से पुरानी कब्ज़ टूट जाती है और पेट ठीक हो जाता है ।
Plantago Ovata Use as Medicine, ईसबगोल से उपचार, isabgol in hindi |
पेचिश का उपचार - Treatment of dysentery
यदि दस्त लग जाये और आराम नहीं हो रहा हो तो ईसबगोल के छिलके को दही में मिलाकर खाने से पेचिश उर्फ़ दस्त ठीक हो जाता है ।
शीघ्र पतन का इलाज़ - Treatment of premature ejaculation
ईसबगोल की ठंडाई या शरबत, खसखस और मिश्री ये सभी चीज़े पांच पांच ग्राम ले ले और ठन्डे पानी में मिलाकर इस शरबत को कम से कम आधा महीना पीते रहने से लाभ मिलता है ।
दमा का इलाज़ - Treatment of asthma with plantago ovata
ईसबगोल की चुरी दिन के दोनों समय एक साल तक लगातार लेने से दमा का इलाज़ हो सकता है और यह बीमारी ठीक हो जाती है ।
पेशाब की जलन - Burning Urination cure with isabghol
पेशाब में जलन हो जाने पर ईसबगोल का छिलका दो चम्मच सादे पानी में मिलाकर दोनों समय लेने से कुछ दिनों में पेशाब की जलन ठीक हो जाती है ।
isabghol seeds |
No comments:
Post a Comment