फिटकरी से करे इलाज़ - treatment with alum
फिटकरी जलशोधक होती है । फिटकरी को भून कर और पीस कर दांत मांजने से दांत चमक उठते है ।
आँखों के रोगो का इलाज़ - Eyes of preventable ill treatment
आँखों में किसी भी प्रकार का इन्फेक्शन हो जाने पर फिटकरी को पानी में मिला ले और उस पानी से आँखों को दिन में कई बार धोने से आँखों की समस्याओ से निजात मिलती है । यह बहुत ही सरल उपचार है । फिटकरी की मात्र किसी वैध ( BAMS ) से जानकारी लेकर ही डाले ,
Alum home remedies or Fitkari paryog |
हैज़ा का इलाज़ - Treatment of cholera
हैज़ा हो जाने पर उलटी दस्त लग जाते है और पानी की कमी हो जाने पर व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है हैज़ा हो जाने पर थोड़ी सी फिटकरी पानी में घोलकर मरीज़ को पिला दे तो यह बहुत फायदेमंद रहता है । दिन में कम से कम दो बार पिलाये । इससे जल्दी ही लाभ पहुँचता है ।
No comments:
Post a Comment