हल्दी करे घाव ठीक - Turmeric to heal
हल्दी एक प्राकृतिक एंटीसेप्टिक यानि कीटाणु रोधी दवा है । जब चोट लग जाये तो खासकर गम चोट लग जाये तो एक गिलास गर्म दूध में एक चम्मच हल्दी मिलाकर पीने से बहुत जल्दी घाव भर जाते है और शरीर के मरम्मत हो जाती है । तथा कीटाणुओं का बुरा प्रभाव भी नहीं रहता है ।
कपूर के फायदे - Kapoor's advantages
कपूर बहुत फायदेमंद होता है पूजा में भी इसका प्रयोग होता है दांतों में दर्द और सड़न हो जाये तो जिस भी दांत में दर्द हो उस दांत के नीचे कपूर का एक टुकड़ा रख ले और मुंह से निकलने वाले पानी को थूकते रहे इससे जल्दी ही दांत का दर्द ठीक हो जाता है । इसके अलावा खुजली का उपचार भी कपूर से किया जा सकता है । यह बहुत ही सस्ता और सरल उपचार है इसके लिए कपूर के कुछ टुकड़े नारियल तेल में मिलाकर सारे शरीर पर मसल कर थोड़ी देर बैठ जाये और एक घंटे बाद नहा ले । इससे खाज खुजली जैसी समस्याएं खत्म हो जाती है ।
Home Remedies with Turmeric Honey and Kapoor हल्दी कपूर और शहद से उपचार |
गुणकारी शहद- Healthy honey
शहद बहुत ही गुणकारी घरेलु औषधि है जो हर आयु और आय वर्ग के लिए श्रेष्ठ है । इसके सेवन से बहुत से रोग तो अपने आप ही ठीक हो जाते है । शहद को अमृत तुल्य ऐसे ही नहीं कहा गया है । यह मानव जाति को प्रकृति द्वारा दिया गया बहुमूल्य तोहफा है ।
कमजोरी करे दूर शहद- Healthy honey remove weakness from body
जिन लोगों को कमजोरी रहती हो उन्हें शहद और दूध मिलाकर सुबह के समय इसका सेवन करना लाभप्रद रहता है । क्यूंकि शहद में शक्तिशाली प्राकृतिक तत्व होते है जिन्हे सेवन करने से कमजोरी तो दूर हो जाएगी साथ ही चेहरे पर चमक भी आ जाती है ।
खांसी का
उपचार दे
शहद से-
शहद
में अदरक के रस की कुछ बुँदे मिलाकर खांसी के रोगी को दिन में तीन से चार बार देना लाभदायक रहता है और खांसी का उपचार आयुर्वेदिक और प्राकृतिक तरीके से हो जाता है ।
सौंदर्य प्रसाधन
शहद- Cosmetics honey
शहद एक प्राकृतिक सौंदर्य प्रसाधन है शहद में निम्बू के रस की कुछ बुँदे मिलाकर चेहरे पे लगाये और दस बारह मिनट बाद ठन्डे पानी से धो दे तो चेहरा चमक उठता है । शहद
को बेसन में मिलाकर चेहरे पर ये पैक लगाने से चेहरे के झाइयां दूर हो जाती है ।
शहद से
कब्ज़ करे
दूर- Cure Constipated from honey
एक -एक
चम्मच शहद सुबह व शाम
दोनों समय खाने से पेट सही रहता है ।
No comments:
Post a Comment