अदरक (सोंठ) Dry Ginger or Ginger
अदरक की प्रकृति गरम होती है अदरक बहुत सी बिमारियों में आराम पहुँचाती है यह एक प्राकृतिक औषधि है जो कुदरती रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है ।
पाचन शक्ति की कमजोरी दूर करे अदरक-
बहुत बार मौसम में बदलाव या खान पण की गलत आदतों के कारण हमारी खाना पचने की क्रिया कमजोर हो जाती है जो पेट को भी खराब कर देती है । इससे भूख भी कम लगने लगती है एक टुकड़ा अदरक का बारीक़ काट ले और उसपर नमक, पिसी हुई काली मिर्च और निम्बू का रस डाल कर भोजन के बाद खाए तो पेट ठीक हो जाता है और भूख भी अच्छी लगने लगती है
|
इसके अलावा दस ग्राम सोंठ के साथ एक ग्राम हींग और एक ग्राम काला नमक अच्छे से पीस कर रख ले और भोजन के बाद इस चूर्ण का सेवन करने से पेट साफ रहता है और भूख भी खुलकर लगने लगती है ।
पेट खान खाने के बाद फूल जाता हो या गैस ज्यादा बनती हो तो भी अदरक को देसी घी में भून कर नमक मिलाकर खाने से लाभ मिलता है |
Ginger Use and Benefits as Medicine , विभिन्न बीमारियों में अदरक प्रयोग , Dry Ginger |
हिचकी का उपचार करे अदरक से-
हिचकी से लगातार परेशानी बानी रहे तो अदरक के छोटे छोटे टुकड़ो को मुंह में रख कर चूसते रहने से सभी प्रकार की हिचकी से निजात मिलती है । अथवा सोंठ को पीस कर दूध के साथ उबाल लगवा ले और उसे ठंडा करके हिचकी के मरीज़ को पिलाते रहने से हिचकी दूर हो जाती है ।
बुखार का उपाय दे अदरक-
अदरक से आप बुखार का इलाज़ भी कर सकते है । ५ ग्राम अदरक का रस एक चम्मच शहद के साथ मिलाकर बुखार के मरीज़ को प्रत्येक तीन घंटे के बाद देते रहने से बुखार उतर जाता है और शरीर में आराम मिलता है । यह एक आयुर्वेदिक उपाय है जिसका कोई उल्टा असर नहीं होता है
|
Sonth or Adrak se Laabh |
मुंह की सड़न का उपचार करे अदरक से-
बहुत के लोगो के मुंह से बहुत बदबू आने लगती है जिसके कारण ऐसे लोगो से कोई बात करना भी पसंद नहीं करता है अतः इसका छोटा सा इलाज़ ऐसे लोग आराम से कर सकते है की एक चम्मच अदरक का रस एक गिलास गरम पानी में मिलाकर इसी पानी से दोनों समय खाना खाने के बाद और सवेरे उठते ही कुल्ले करने से मुंह की दुर्गन्ध दूर हो जाती है ।
No comments:
Post a Comment