मूत्राघात
:-
बबूल के वृक्ष की छाल का रस निकल कर इसमें आक के पौधे का रस मिला लें । फिर इस तैयार
लेप को नाभि के पास और पेडू पर लगायें । इससे मूत्राघात की बीमारी ठीक हो जाती है ।
अंडकोष में सूजन :-
अंडकोष में बने फोड़े और दर्द को दूर करने के
लिए आक के पौधे की पत्तियों को तिल्ली के तेल के साथ पीसकर मलहम बना लें । इस मलहम
को अंडकोष के फोड़े पर लगाने से फोड़े और दर्द में आराम मिलता है ।
आक
की छाल को छाया में सुखाकर लगभग १० ग्राम छाल में कांजी मिलाकर पीस ले । इस प्रकार
एक लेप तैयार हो जाता है इस लेप को पैर और फोतो पर लगाने से मोटी चमड़ी पतली हो जाती
है इसके आलावा इसके पत्तों पर एरंड का तेल लगाकर फोड़ो पर बांधे इसके बांधने से पितशोध
दूर हो जाता है और दर्द भी ठीक हो जाता है ।
बवासीर
:-
थोड़ी सी राई पर तीन बून्द आक के दूध की डालें
फिर उस पर जवाखार को पीसकर थोड़ा सा चूर्ण छिड़क दें । और बताशे में रखकर निगल
जाए बवासीर जल्दी ठीक हो जाता है ।
Urinary Testicle Hemorrhoids Diseases Cure with Madar Plant |
आक के दूध में हल्दी का चूर्ण मिलाकर इसे सूखा लें
। यह क्रिया सात बार दोहराएं सूखे हुए हल्दी के चूर्ण की लम्बी - लम्बी गोलियाँ बनाकर
छाया में सूखा लें । सुबह - शाम शौच जाने के बाद एक गोली को थूक या जल में घिसकर मस्सों
पर लगायें कुछ दिनों में मस्सा सूख कर गिर जाता है और बवासीर ठीक हो जाता है इसके आलावा
आक के ताज़े पत्तों को तोड़कर गुदा पर रगड़े । रगड़ते समय ध्यान रहे कि मस्सों पर दूध न
लगे । मस्से तुरंत ठीक हो जाते है
आक के पौधे के हरे ताज़े पत्तों पर पांचो नमक मिलाकर
इसका एक चौथाई तिल का तेल और निम्बू का रस मिलाकर इसे किसी कपड़े से बांधकर मिट्टी से
बने बर्तन में रखकर आग पर रख दें । जब ये सारी चीजें पक कर जल जाये तो इनको उतार कर
महीन करके पीस लें । इस तैयार मिश्रण की ५०० मिलीग्राम से ३ ग्राम की मात्रा को छाछ
, कांजी , या गर्म जल के साथ खाएं । इस विधि का उपयोग करके बादी या बवासीर जैसी बीमारी
से छुट्कारा मिल जाता है |
aak ke paudhose to mutr rogo ka ilaj kaise kare, aak ke ped ke patton or iske doodh ka medicinal use hai ,ye ek prakaar ki ausdhi hai jo kai bimariyon mein kaam aati hai ,
aak ke paudhose to mutr rogo ka ilaj kaise kare, aak ke ped ke patton or iske doodh ka medicinal use hai ,ye ek prakaar ki ausdhi hai jo kai bimariyon mein kaam aati hai ,
No comments:
Post a Comment