आम के फल से एक
परिचय
आम का पेड़ हमारे भारत का आदिवासी पेड़ माना गया है । यह गर्मियों के मौसम में मिलता है । आम की कई किस्मे होती है । सारे भारत में इसके पेड़ लगाये जाते है ।
हिमालय पर भूटान से कुमाऊ तक आम के जंगली पेड़ पाये जाते है । जो पौधे को गुठली से बोय जाते हो उसे देसी या बीजो आम कहते है । और जिस आम को शाखाओ पर कलम बांधकर तैयार किया जाता है उसे कलमी आम कहते है । इसके आलावा आम की अलग - अलग
देशो , में
आकर रूप की वजह से आम की किस्मे अलग हो जाती है । देशी आम का रस पतला होता है क्योकि इसमें अधिक रेशे होते है । इसे चूसकर खाया जाता है । लेकिन कलमी आमो का गुद्दा मोटा होता है इसलिए इसे काटकर खाया जाता है । यदि आम को ओैषधि के रूप में प्रयोग करते है तो देशी आम का प्रयोग किया जाता है ।
आम
को अलग - अलग
जगह पर अलग - अलग
नामो से जाना जाता है ।
different names of mango in different languages |
जैसे :-
अंग्रेजी
में = मैंगो
In English it is called "Mango"
हिंदी
में = आम
In Hindi it is Called "Aam"
संस्कृत
में = आम्र , फलश्रेष्ठ , रसाल , पिकवल्लभ ,
कामसर
In Sanskrit Language it is called "Aamra, Phalshrestha , Rasaal, Pikavllabh or kaamsar"
गुजरती
में = आंबो, अमरी
In Gujrati it is called " Aambo or Amri"
मराठी
में = मावु , माविनमारा
In Marathi Language it is called "Mavu or Mavinmara "
बंगाली
में = आम्र
In Bengali It is called "Aamr"
अरबी
में = अंबज
In Arabic it is called "Ambaj"
फ़ारसी
में = अंबज
In Pharsi it is called "Ambaj"
तेलगु
में = मावि
In Telugu Bhasha it is called "Maavi"
पंजाबी
में = अंब
In Punjabi Language it is called "Amb"
Introduction to Mango Tree in Hindi , आम के पेड़ से एक परिचय, Aam Ka Ped |
आम
का पेड़ लगभग ३० से १२० फुट तक ऊँचा होता है इसके पत्तो की लम्बाई ४-१२
इंच और चौड़ाई १-३
की होती है । इसके पत्तो का आकार आयताकार , भालाकर , तीक्षणाग्र का होता है । इसके पत्तो को रगड़ने पर थोड़ी -थोड़ी
खुशबु आती है । आम के पौधे के फूल लम्बी , मंजरी
आकार में हरे - पीले
रंग के होते है । और इसमें से भी खुश्बू आती है । जब आम के फल कच्चे होते है तो इसका रंग हरा होता है । और जब पक जाते है तो पीले होकर इसमें रस भर जाता है । इनके फल के अन्दर बड़ी बीज या गुठली होती है । बसंत ऋतू में आम के फूल लगते है और गर्मियों में फल लगते है । आम के फल में विटामिन ए , बी
और सी की मात्रा अधिक पाई जाती है । आम की जड़ मलरोधक, वात, पीत , और
कफ को ठीक करने के काम आती है । आम का फूल :- वातकरक , मलरोधक
कफ , पित्त
और कफ प्रमेह की बीमारी में आम के फूल का उपयोग किया जाता है ।
आम
की
गुठली :- Seed or Mango
वमन अतिसार , और
ह्रदय की बीमारी को आम की गुठली से दूर किया जाता है ।
आम
की गुठली का तेल :- रुखा , कड़वा , मुखरोग , और कफ की बीमारी में आम की गुठली का तेल उपयोग में लाया जाता है ।
No comments:
Post a Comment