आम
का औषधि के रूप में प्रयोग :-
बालों
के लिए :- बालों
को काला करने के लिए आम की गुठलियों का तेल लगाना चाहिए । इससे काले बाल शीघ्रता से सफेद नहीं होते और सफेद बाल काले हो जाते है इसके आलावा बालों में रुसी और बालों का टूटना ठीक हो जाता है ।
आवाज
को ठीक करने के लिए :-
४००
ग्राम पानी में आम के ५० ग्राम पत्तो को मिलाकर इस पानी को उबाल ले । जब यह उबाल कर एक चौथाई रह जाये तो इसे छानकर शहद के साथ धीरे - धीरे
फुक मारकर पिए । इससे आवाज की घरघराहट ठीक हो जाती है ।
![]() |
Use of Mango as Medicinal Plant , आम का औषधि के रूप में प्रयोग , Aam ka Ped |
प्यास :-
पानी की प्यास को बुझाने के लिए आम की गुठली की गिरी के पानी में १० ग्राम मिश्री मिलाकर पिए । इससे कितनी भी तेज़ प्यास लगी हो वह शांत हो जाती है ।
खाँसी :-
इस बीमारी में पके हुए आम को आग में भून लें । इस भुने हुए आम को ठंडा करके आराम - आराम
से चूसे इससे सुखी खाँसी ठीक हो जाती है ।
हिचिकि : -
आम
के ताज़े पत्तो का रस निकाल कर इसमें शहद मिलाकर खाने से हिचकी ठीक हो जाती है । इसके आलावा आम के सूखे हुए पत्तो को चिलम में भर कर पीने से भी हिचकी बंद हो जाती है ।
2. धनिया और आम के पत्तो को पीसकर इनका रस निकाल ले । इस रस की ३-४
ग्राम की मात्रा को गर्म पानी के साथ एक दिन में दो से तीन बार लेने से हिचकी की शिकायत दूर हो जाती है ।
यकृत : -
No comments:
Post a Comment