आम के और अन्य लाभ
1. आम
के फलों की छाल और पत्तों को पीसकर मुँह में रखने से या कुल्ला करने से दांत और मसूड़े मजबूत हो जाते है । इसके आलावा आम के फूलो को सूंघने से नाक से जुडी हुई नकसीर की बीमारी भी ठीक हो जाती है ।
2. मीठे पके हुए आमों का रस लगभग २५० ग्राम से ३५० ग्राम की मात्रा में लें । इसमें अदरक का रस , चाय
का चम्मच और गाय का ताज़ा दूध मिलाकर कांसे की थाली में अच्छी तरह फैट लें । जब यह लस्सी जैसा हो जाये तब इससे धीरे- धीरे
पिए । इस प्रयोग को लगातार २-३
सप्ताह तक करे । इससे दिमाक की कमजोरी , सिर
का भारीपन।, आँखों
के आगे अँधेरा हो जाना आदि सभी बीमारी ठीक हो जाती है । इस प्रयोग से यकृत में होने वाले रोगों से भी छूटकारा मिल जाता है ।
Different Use of Mango Fruit and Tree आम के फल के फायदे |
3. आम के पेड़ की नरम टहनी के पत्तों को पीसकर बालों में लगाने से बाल काले और लम्बे होते है । इसके आलावा कच्चे आम के साथ आम के पत्तों को पीसकर तेल में मिलाकर धूप में रख दे । इस तेल को बालों में लगाने से बालों का सफेद होना , बालों
का झड़ना रुक जाता है । और बाल काले हो जाते है ।
4. सामग्री :-
कच्चे आम की गुठली का चूर्ण = ६०
ग्राम
जीरा ,काली
मिर्च सोंठ का चूर्ण = २०
ग्राम
आम के पेड़ की गोंद का चूर्ण = ५ ग्राम
अफीम का चूर्ण = १
ग्राम
इन
सभी सामग्रियों को पीसकर किसी कपड़े से छानकर किसी बोतल में बंद करके रख दे । यदि किसी रोगी को आम अतिसार , रक्तस्राव
आदि की बीमारी हो तो ऐसी अवस्था में इस तैयार चूर्ण की ३-६
ग्राम की मात्रा को एक दिन में कम से कम तीन चार खाएं । इस उपचार से ये सभी बीमारी दूर हो जाती है और साथ ही साथ उदर शूल की बीमारी भी ठीक हो जाती है ।
5. आम के पत्तों को छाया में सुखाकर महीन चूर्ण बना ले । इस चूर्ण की २५ ग्राम की मात्रा को ताज़े पानी के साथ खाने से मधुमेह की शिकायत दूर हो जाती है ।
आम के फल के फायदे , aam ke ped ke fayde |
6. आम के पेड़ की १० कोमल पत्तियों में काली मिर्च की ३-४
दाने मिलाकर दोनों को जल में पीस ले और इनकी छोटी - छोटी
गोलिया बना ले । एक -एक
गोली सुबह - शाम
खाने से उल्टी - दस्त
बंद हो जाते है ।
7. आम के पेड़ के बौर को सुखाकर पीसकर बारीक़ चूर्ण बना ले । इस चूर्ण के धुंए का उपयोग मछरों को भगाने के लिए किया जाता है । इसके आलावा अतिसार , पूरयमेह
की बीमारी भी इस चूर्ण का उपयोग किया जाता है ।
8. यदि किसी रोगी को अरुचि , रक्तदोष , दाह ,पित्त
की बीमारी हो तो उसे आम के फूलो का काढ़ा या उसका चूर्ण का सेवन करना चाहिए । इसके आलावा इस चूर्ण के एक चौथाई भाग में मिश्री मिलाकर खाने से प्रमेह और पित्त के उपद्रव ठीक हो जाते है ।
No comments:
Post a Comment