Human Diseases and Garlic Use at Home | विभिन्न बीमारियों में लहसुन प्रयोग | Health Benefits of Garlic as per Ayurved

दांतों की बिमारियों का इलाज़ दे लहसुन- 

लहसुन सभी दांतों की बिमारियों में आराम देता है जैसे मसूढ़ों में सूजन दर्द,पायरिया, दांत में दर्द आदि लहसुन के रस की थोड़ी सी बुँदे शहद में मिलाकर उसे सारे मुंह में लगा कर अंत में चाट ले दिन में तीन से चार बार ऐसा करने से दांतों की सभी समस्याओं में आराम मिलता है । अथवा लहसुन से मंजन भी तैयार कर सकते है सरसों के तेल में एक पूरा लहसुन की छीली कलियाँ अच्छे से पका ले फिर उसे छलनी में से छान कर तीस ग्राम तक अजवायन भून कर पीस कर मिला ले और तीस ही ग्राम सेंधा नमक मिलाकर सब चीज़े अच्छे से मिक्स कर ले तो ये मंजन बन जायेगा जिसे दोनों समय दांतों पर करे तो दांत ठीक रहते है ।

गंजेपन का इलाज़ लहसुन के साथ-

लहसुन एक ऐसी दवा है जो गंजे इंसान को एक नया तज़ुर्बा दे सकती है की उसके सिर पर बाल आ सकते है लहसुन की मदद से , लेकिन कैसे तो इसके लिए आपको लहसुन के रस की मालिश अपने सिर में दोनों समय अर्थात सुबह व शाम को अच्छी तरह करनी होगी । इससे एक महीने बाद ही नए बाल उगने शुरू हो जायेंगे ।

जुओं और बालों की समस्या का निदान,लहसुन-

 सिर में जुएं हो जाने से स्त्रीया अधिक परेशान रहती है इसके निवारण के लिए एक चम्मच लहसुन का रस, एक चम्मच निम्बू का रस मिलाकर रात को सोने से पहले सिर में अच्छी तरह मसल ले  और फिर सवेरे उठकर सिर धो दे तो सात दिन में सारी जुएं मर जाएँगी |

सिर दर्द का उपचार लहसुन से- 

लहसुन सिर दर्द के लिए बहुत ही उत्तम उपचार है यह जल्दी ही राहत देने वाला उपाय है । चन्दन और लहसुन के साथ पीस कर लेप करने के लिए मिक्सचर बनाये और उससे माथे व कनपटियों पर मालिश करे तो तुरंत सिर दर्द में राहत मिलती है ।

Human Diseases and Garlic Use at Home, विभिन्न बीमारियों में लहसुन प्रयोग,  Health Benefits of Garlic as per Ayurved , abdominal pain and garlic, Baldness and Garlic use, Ear discharge, Garlic treat dental disease, headache cure with lahsun, Lice and hair problems, To treat fever, Treatment of Paralysis and heart with garlic,
Human Diseases and Garlic Use at Home, विभिन्न बीमारियों में लहसुन प्रयोग,  Health Benefits of Garlic as per Ayurved


कान का बहना में लहसुन

जिन लोगो के कानो से मवाद बहती हो उन्हें तिल का तेल आधा चम्मच, सिंदूर थोड़ा सा,एक पूरा लहसुन ये सब चीज़े मंडी गैस पर पकने के लिए रख दे लहसुन को पहले छीलकर फिर डाले । जब सभी चीज़े अच्छे से पक जाये तब उसे छलनी से छान ले और किसी शीशे की बोतल में भर ले और कान के मरीज़ के कानो में ये तेल दो दो बून्द डाल दे तो कान का बहना और दर्द दोनों में आराम हो जायेगा ।

पेट दर्द का उपचार लहसुन का साथ

पेट दर्द होजाये तो लहसुन का रस एक चम्मच के लगभग निकाल ले और थोड़ा सा नमक डाल कर पीने से कुछ ही देर में आराम हो जायेगा । पेट दर्द के लिए यह बहुत ही आसान और सस्ता उपचार है ।

बुखार का इलाज़ करे लहसुन-  

बुखार हो जाये तो दो कली लहसुन का छिलका उतार कर उसे अच्छे से पीस ले फिर ताज़ा पानी आधा गिलास के साथ उसे दवा की तरह ले तो बुकर उतर जायेगा । पानी की मात्रा कम या ज्यादा हो सकती है |

लकवा का उपचार लहसुन के साथ

लकवा एक भयंकर बीमारी है जो मनुष्य के जीवन को अधमरा बना देता है की मानव जीने के ना मरने के लायक रह जाता है जब भी किसी को लकवा की शिकायत सी लगे तो ये उपचार डेढ़ दिन के भीतर करने पड़ते है तो मरीज़ ठीक हो जाता है जो इस प्रकार है :-
एक पूरा लहसुन का गट्ठा छील कर उसे बारीक़ पीस ले और दूध में उबाल कर खीर बना ले । जब खीर पक जाये तो उसकी भाप उत्तर कर मरीज़ को दो या तीन बार खाने को दे बीमार की हालत में सुधर होने लगता है ।
आधा किलो सरसों के तेल में पचास ग्राम लहसुन अच्छे से पीस कर डाल दे और उसमे दो किलो पानी मिलकर लोहे की कढ़ाई में पकाएं जब पानी जल के आधा रह जाये तो तो ठंडा होने के बाद छान कर रख ले तथा हर रोज़ रोगग्रस्त अंगों पर इसकी मालिश करे तो मांसपेशिया ठीक हो जाएँगी |


दिल का डाक्टर लहसुन-  

लहसुन में ऐसे तत्व होते है जो कोलेस्ट्रोल को कम करके रक्तनलियों को साफ करता है । जब भी किसी को दिल का दौरा पड़ जाये तो तुरंत ही कच्चा लहसुन छीलकर उसके मुंह में डाल देने से रक्त का परवाह ठीक हो जायेगा और दिल के दौरे के बुरे प्रभाव भी खत्म हो जायेंगे ये बात डाक्टरी परीक्षणों में साबित हुयी है की लहसुन दिल की धमनियों और रक्त शिराओं में चर्बी को बढ़ने नहीं देता तथा खून के प्रवाह को भी नियमित बनाये रखता है जिससे दिल बिना किसी परेशानी के अपना काम कर सकता है । यह सारे शरीर की मांसपेशियों को लचीला बनाये रखता है और प्राकृतिक तौर पर चर्बी,कोलेस्ट्रॉल (जो खून की नालियों को संकरा कर देता है ) आदि को साथ ही ख़त्म करता है और लहसुन के तत्व खून को पतला बनाये रखता है जिससे ये शरीर में जम न पाये और शरीर की शक्ति और स्वस्थ्य बना रहे।लहसुन अपने रोज़ के खाने में लेने से भी दिल की बीमारियां दूर रहती है ।


No comments:

Post a Comment


http://ayurvedhome.blogspot.in/2015/09/pet-ke-keede-ka-ilaj-in-hindi.html







http://ayurvedhome.blogspot.in/2015/08/manicure-at-home-in-hindi.html




http://ayurvedhome.blogspot.in/2015/11/importance-of-sex-education-in-family.html



http://ayurvedhome.blogspot.in/2015/10/how-to-impress-boy-in-hindi.html


http://ayurvedhome.blogspot.in/2015/10/how-to-impress-girl-in-hindi.html


http://ayurvedhome.blogspot.in/2015/10/joint-pain-ka-ilaj_14.html





http://ayurvedhome.blogspot.in/2015/09/jhaai-or-pigmentation.html



अपनी बीमारी का फ्री समाधान पाने के लिए और आचार्य जी से बात करने के लिए सीधे कमेंट करे ।

अपनी बीमारी कमेंट करे और फ्री समाधान पाये

|| आयुर्वेद हमारे ऋषियों की प्राचीन धरोहर ॥

अलर्जी , दाद , खाज व खुजली का घरेलु इलाज और दवा बनाने की विधि हेतु विडियो देखे

Allergy , Ring Worm, Itching Home Remedy

Home Remedy for Allergy , Itching or Ring worm,

अलर्जी , दाद , खाज व खुजली का घरेलु इलाज और दवा बनाने की विधि हेतु विडियो देखे

Click on Below Given link to see video for Treatment of Diabetes

Allergy , Ring Worm, Itching Home Remedy

Home Remedy for Diabetes or Madhumeh or Sugar,

मधुमेह , डायबिटीज और sugar का घरेलु इलाज और दवा बनाने की विधि हेतु विडियो देखे