*बालों का गिरना*
बालों से ही महिलाओं की सुन्दरता बढ़ती है । आज के समय में बालों का गिरना एक समस्य बन चुकी है । बालों के गिरने का मुख्य कारण है । (स्ट्रेस) अधिक सोचने से और खाने में पौष्टिक आहार न मिलने के कारण , शरीर में चमड़ी के रोग तथा सिर गंदा रहने की वज़ह से इन्ही कारणों से महिलाओं के बाल टूटने लगते है । बालों को गिरने से रोकने के लिए हमें निम्नलिखत उपाय करने चाहिए ।
उपयोग विधि :-
निम्बू का रस और उसमे निम्बू के रस से दुगना नारियल का तेल मिला दे । फिर अपनी हाथों की उंगलियों के पोरो से बालों की जड़ों में मालिश करे । इससे बालों का झड़ना और टूटना बंद हो जाता है साथ ही साथ सिर में रुसी की समस्या भी दूर हो जाती है । इस उपयोग से बालों के अन्य दूसरे रोग भी दूर हो जाते है । बाल सुन्दर और मुलायम हो जाते है |
बालों का असमय सफ़ेद होना
Home Remedies for Hair Loss and Dandruff बालों का असमय सफ़ेद होना रुसी व गिरने का आयुर्वेदिक उपाए Baal Jhadne Girne Rusi or Safed Hone Par Ayurvidc Illaj |
आज अधिक से अधिक युवाओं में बालों का असमय सफेद होना पाया गया है । ज्यादातर यह समस्या पौष्टिक आहार की कमी की वज़ह से होता है । इसके अलावा यह बीमारी सिर दर्द या साइनस वाली बीमारी से होता है । यदि इंसान ज्यादा काम करता है और नींद पूरी नही हो पाती तो ऐसी अवस्था में भी बाल सफेद हो जाते है । बार - बार बालो को काला करने तथा कैमिकल वाले शैम्पू इस्तेमाल करने से बालों की जड़े कमज़ोर हो जाती है और समय से पहले बाल सफेद हो जाते है । इसका इलाज़ सम्भव है ।
विधि
:-
आँवले को पीस कर बारीक़ कर ले और रात को सोते समय पानी के साथ एक चम्मच आँवले का बारीक़ चूर्ण खाए । इससे बालों का समय से पहले सफेद होना ठीक हो जाता है साथ ही साथ गले की घर - घराहट में आराम मिलता है और आवाज मधुर और शुद्ध हो जाती है । यह उपचार अत्यंत लाभदायक है
|
*सिर में रुसी*
रुसी होने के कारण सिर में खुजली होने लगती है| और बाल कमजोर हो जाते है इससे बाल झड़ने तथा गंजापन की समस्या हो जाती है । इसका उपचार हम घर में ही बहुत आसान तरीके से कर सकते है । ये उपचार बहुत ही सस्ता और हानिकारक नहीं है ।
*सामग्री*
= नारियल का तेल = १०० ग्राम
कपूर
= ४ ग्राम
कपूर को पीसकर नारियल के तेल में मिलाकर एक कांच की शीशी में रख लें| और प्रतिदिन कम से कम दो बार बालों को धो कर नहाये| फिर बालों को अच्छी तरह से सुखाकर इस तेल को लगायें । हमारी बताई हुई विधि का उपयोग करने से सिर में रुसी कम हो जाती है|
baalon mein rusi hona , baal jhadna ,baalon ka girna, asamya safed ho jaana , baalo ka pura vikas kab hota hai jab unko sahi paushan mile, baalon ke paushan ke liye jaroori ai kibaalon ke liye dekbhaal bhaut jaroori hai ,time par unki masaj , malis karna tel lagana bhi jaroori hai taaki unki jado tak protin pauch sake , baalon ki dekhbhaal karne ka sahi tareek hai unke liye time par saaf safai karna , nimbu prayog amla ,pudeena pyaj lahasun , sarso ka tel awle ka tel , jaitoon ka tel bhi prayog kar sakte hai , tel ki malis karne se chiknaai rom chidro dwara baalon ki jado tak pauch jaati hai ,
अनचाहे बालों का समाधान
|
|
No comments:
Post a Comment