लहसुन है
प्राकृतिक दवा
लहसुन की प्रकृति गर्म होती है । यह आमतौर पर सब्जियों में छौंक
लगा के खाया जाता है । और यह शरीर के लिए प्राकृतिक तौर पर बहुत फायदेमंद है लहसुन
खाने से शरीर की बीमारियाँ दूर हो जाती है । कुछ लोग लहसुन नहीं खाते क्यूंकि उन्हें
इसमें महक आती है परन्तु यह स्वस्थ्य के लिए महँगी दवाओ से ज्यादा बेहतर उपचार है ।
दमा का उपाय
लहसुन के साथ-
लहसुन दमा के मरीज़ो के लिए वरदान है आधा गिलास पानी
में लहसुन की कुछ कलियों का रस निकाल कर दोनों समय मरीज़ पीये और रात को सोते समय भी
ले तो बहुत जल्दी दमा से राहत मिलेगी । अथवा लहसुन की एक कली को अच्छे से भून ले और
उसपर थोड़ा सा नमक बुरक दे और उसे सुबह व शाम खाने से लाभ मिलता है । पानी को गरम करके
उसमे लहसुन का रस डाल कर भी पी सकते है यह उत्तम फायदा पहुचता है ।
टी बी का
इलाज़ दे लहसुन-
लहसुन खाने वाले लोगो को टी बी या क्षय रोग नहीं हो
सकता है क्यूंकि लहसुन ऐसे किटाणुओ का सफाया कर देता है जो इस बीमारी को फ़ैलाने के
लिए जिम्मेदार होते है । एक पाव गाय के दूध में दस कलियाँ लहसुन की मंदी आंच की गैस
पर चढ़ा दे और उबलने दे जब यह अच्छे से पक जाये तो उतार कर लहसुन की पकी कलियों को धीरे
धीरे चबा कर खाए और दूध को मीठा करके ऊपर से पी ले । ये एक महीने तक करने से टी बी
की बीमारी ठीक हो जाती है |
जुकाम का
उपचार-
जुकाम का उपचार लहसुन से बहुत सरलता से हो सकता है । लहसुन की ४
या ५ कलियाँ छील के दिन भर में कम से कम चार दफा खाने से जुकाम ठीक हो जाता है । इससे
बंद नाक भी खुल जाती है जल्दी ही आराम मिलता है ।
गले का इलाज़
करे लहसुन के साथ-
गले में टांसिल हो या गले दर्द लहसुन तुरंत ही आराम
पहुँचाता है । गर्म पानी में नमक और लहसुन का थोड़ा रस मिलकर गरारे करने से गले फ़ौरन
राहत पहुँचती है और आराम मिलता जाता है । कई बार गले में इतना दर्द होता है की हम कुछ
खा पी भी नहीं सकते ऐसे में लहसुन के गरारे जल्दी आराम पाने का आसान उपाय है ।
निमोनिया
का उपचार लहसुन से-
निमोनिया शरीर को कमजोर बना देता है इससे छुटकारा पाने
का उपाय है की जिसे भी निमोनिया हो उसे लहसुन का रस चम्मच भर निवाये पानी में मिलाकर
हर २ घंटे बाद पिलाने से आराम मिलता है और निमोनिया ठीक होने लगता है और दो या तीन
दिन में ठीक हो जाता है ।
खांसी की
रामबाण दवा लहसुन-
खांसी से मनुष्य बहुत परेशान हो जाते है बड़े हो या
बच्चे खांसी बड़ी ही दुखदायी होती है । रात को भिगोये हुए ५ बादाम का छिलका उतार कर
उसमे एक कली लहसुन की छील के पीस लेवे फिर उसमे शहद मिलकर दिन में दो तीन बार चाटने
से एक महीने में कैसी भी खांसी हो ठीक हो जाती है । अथवा लहसुन का थोड़ा सा रस एक चम्मच शहद मिलाकर खांसी का मरीज़ रात को सोते समय खा ले
और दिन में दो तीन बार इसी प्रकार ले तो आराम मिलता है और खांसी ठीक हो जाती है |
खुजली का
इलाज़ लहसुन से-
लहसुन गंदे कीटाणुओं को खत्म करने में सक्षम है । इसलिए
लहसुन की चार पांच कलियाँ नारियल तेल में उबाले फिर जब खूब खिली हुई धूप में उस तेल
से सारे शरीर की मालिश करे तो करे इससे खाज, खुजली और खारिश ठीक हो जायेंगे ।
No comments:
Post a Comment