नारियल से इलाज़
मित्रो नारियल के कई
रूप हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है ये बहुत ही पोषक आहार है । कच्चा या
हरा नारियल बड़ा ही स्वादिष्ट लगता है नारियल जब कड़क हो जाये तो उसे गोला बोलते है
आँखे दुखनी आ जाये
तो सुख नारियल या गोला की गिरी ३० ग्राम शहद के साथ खाने से दस से बारह दिन में लाभ
होता है और आँखे ठीक हो जाती है
Many Benefits of Eating Coconut , नारियल खाने एक लाभ अनेक , Nariyal Khaane Ke Anek Fayde , Gola Dry Fruit , Kaccha Nariyal |
बुखार हो जाये तो कच्चे
नारियल का पानी और थोड़ा निम्बू का रस मिलकर पीने से लाभ मिलता है ।
नारियल का पानी दिन
में चार पांच बार हर रोज़ पीने से पथरी रोग ठीक हो जाता है ।
बवासीर से निजात पाने
के लिए कच्चे नारियल की जटा को जला कर उसका चूर्ण बना के मिश्री मिला ले और सुबह शाम को एक चम्मच की मात्रा
में खाने से लाभ मिलता है ।
कच्चा नारियल की गिरी
खाने से बालक गौरा व स्वस्थ होता है । और नारियल गिरी और मिश्री मिलकर खाने से बच्चा
स्वस्थ व तेज़ दिमाग का होता है ।
निम्बू का थोड़ा रस
और नारियल का तेल मिलाकर लगाने से त्वचा के रोग दूर हो जाते है ।
Dry Coconut and Its Benefits |
जिन पुरुषो का वीर्य
पतला हो या शीघ्र पतन की समस्या हो उन्हें लगातार नारियल का सेवन करना चाहिए इससे उन्हें
लाभ मिलेगा ।
नकसीर की समस्या हो
तो थोड़ा सा नारियल खिला देने से बारह से पंद्रह दिन में आराम मिलता है ।
जीभ फैट जाये या जख्म
हो जाये तो नारियल की गिरी और मिश्री मिलाकर मुंह में रख कर चबाने से आराम मिलता है
।
यक्ष्मा (फेफड़ो की
बीमारी) हो जाने पर हर रोज़ सुबह कच्चा नारियल ३० या ४० ग्राम खाने से या उसका रस पीने
से ठीक हो जाते है ।
Kaccha Nariyal Paani With Malai |
रुसी का बड़ा ही सरल
उपाय है एक शीशी नारियल का तेल और उसमे ६ ग्राम कपूर मिलाकर बोतल में दाल कर रख दे
और बल धोने से पहले और बाद में सिर में लगाये तो बालों की रुसी ठीक हो जाती है और बल
रेशमी,काले व घने हो जाते है |
No comments:
Post a Comment