विवाह से पूर्व का सौन्दर्य
प्रत्येक लड़की के जीवन में
विवाह एक ऐसा अवसर होता है जो उसके लिए बहुत महत्व रखता है तथा जिसके लिए वह बहुत
समय पहले से ही सपने देखने लगती है विशेषकर इस बारे में कि वो अपने विवाह के दिन
कैसी दिखेगी. किस तरह के कपड़े, कौन-कौन से ज़ेवर तथा उसका श्रृंगार किस प्रकार का
होगा आदि. इन सब चीजों के लिए वह समय से पहले ही प्लानिंग करने लग जाती है.
प्रत्येक लड़की यदि ख्वाहिश
रखती है कि उसकी शादी के समय उसके त्वचा जवां, आकर्षक व कोमल रहें, जिससे उसके
खूबसूरती में कोई कमी ना आए और वह सबसे सुन्दर दिखें. जिसके लिए वह बाहरी सौन्दर्य
प्रसाधनों को ही प्राथमिकता देती है, यह सोचकर कि सौन्दर्य प्रसाधनों के उपयोग से
उसका चेहरा एकदम खिल उठेगा और उसकी त्वचा कोमल व् आकर्षक बनेगी. परन्तु सुन्दर
दिखने के चक्कर में अधिक मात्रा में सौन्दर्य प्रसाधनों के उपयोग से त्वचा की
प्राक्रतिक सुन्दरता समाप्त हो जाती है जिससे त्वचा धीरे-धीरे बेजान होने लग जाती
है. अतः अपनी त्वचा को कांतिमय बनाये रखने के लिए यह आवश्यक होता है कि हम कृत्रिम
प्रसाधनों की अपेक्षा प्राक्रतिक प्रसाधनों का उपयोग करें.
विवाह से लगभग दो से तीन
महीने पूर्व से ही आपको अपने सौन्दर्य के प्रति जागरूक व सजग हो जाना चाहिये.
प्राक्रतिक प्रसाधनों का उपयोग करते हुए महीने में एक से दो बार अपनी त्वचा की
प्रकृति के अनुसार फेशियल करवाने से आपकी त्वचा का रंग अपेक्षाकृत साफ़ हो जायगा व
त्वचा भी कोमल बनेगी. फेशियल करने की विधि प्राकृतिक और आयुर्वेदिक होनी चाहिए, इसके
अलावा आप निम्नलिखित उपायों को अपनाकर विवाह के समय तक अपनी त्वचा को जवां, कोमल व
आकर्षक बना सकते है जिससे विवाह के दिन आप सबसे खुबसूरत दिख सकें.
1. तिल या जैतून के तेल से
शरीर की नियमित रूप से मालिश कराएं, तथा रात्रि में सोने से पहले अपने चेहरे की
डीप क्लींजिंग (साफ़ करना) करके हल्के हल्के हाथों से त्वचा की मालिश करें, जैसे
जैसे मालिश से तेल हमारे रोम छिद्रों में प्रवेश करेगा , एक नई सफुर्ती और ताजगी
का संचार हमारे शरीर में होगा. इससे चेहरे की त्वचा खिल उठेगी. मालिश करने से
त्वचा की मांसपेशियों में रक्त का संचार तेज गति से होने लगता है जिससे त्वचा
कोमल, पुष्ट व आकर्षक बनती है.
2. यदि आपकी त्वचा शुष्क है तो
उस पर साबुन का प्रयोग ना करें. साबुन त्वचा को और अधिक शुष्क कर देता है, इसका
प्रयोग करने से त्वचा फट जाने की आशंका रहती है जिससे श्वेत दाग पड़ने का डर रहता
है.
शादी से पहले सुन्दरता बढ़ाने के घरेलु नुस्खे |
3. यदि आपके चेहरे की त्वचा तैलीय है तो जई के आटे
में थोडा-सा निम्बू का रस मिला लें, अब इसे त्वचा पर हलके-हलके हाथों से रगड़ें.
इससे विवाह से पूर्व त्वचा पर मुहांसे होने का भय नहीं रहता.
4. हाथों के सौन्दर्य के लिए
विवाह के लगभग एक या दो महीने पहले घर के ऐसे काम करना बन्द कर दें जिससे हाथों के
सौन्दर्य पर प्रभाव पड़ें, जैसे कपडे धोना, बर्तन साफ़ करना यें सब काम ना करें.
5. ना केवल काम करना बन्द कर
दें बल्कि कोशिश करें कि जितना हो सके कम से कम बाहर निकलें. क्यूंकि बाहर धूप व धूल
के सम्पर्क में आने से आपकी त्वचा व आपकी सुन्दरता पर बुरा असर पड़ेगा.
6. इसके अलावा रात को सोने से
पहले रोजाना उँगलियों पर किसी अच्छी आयुर्वेदिक कोल्ड क्रीम से या क्यूटिकल क्रीम
से मालिश अवश्य करें. इससे हाथों की त्वचा को पर्याप्त पोषण मिलता रहेगा.
विवाह से पहले सेहत का रखे ध्यान , उचित हो खान पान और प्रतिदिन करे व्यायाम |
7. हाथों को साफ करने के लिए
एक चम्मच चीनी और निम्बू का रस डालकर दोनों हथेलियों को आपस में धीरे-धीरे तब
मलिये जब तक चीनी घुल नहीं जाती. चीनी के स्थान पर शहद का उपयोग ज्यादा लाभप्रद
होगा. इसका इस्तेमाल आप अपनी कुहनियों को साफ़ करने के लिए भी करें.
8. हाथों व पैरों पर वैक्सिंग,
मैनीक्योर तथा पैडीक्योर मेहँदी रचाने से एक दिन पहले ही कर लें, ताकि इन सब का
असर मेहँदी की सुन्दरता पर ना पड़ें.
9. प्रतिदिन नहाते समय उबटन का प्रयोग करें. इससे
आपकी त्वचा प्राकर्तिक रूप से निखरेगी. उबटन का निर्माण अपनी त्वचा के अनुसार की
सामग्रियों का इस्तेमाल करें.
10.
अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दें, आपके किस तरह का खाना खा
रहे है इस बात का भी असर आपकी त्वचा पर पड़ता है इसीलिए अधिक मिर्च-मसाले युक्त
भोजन का सेवन करना बिल्कुल बन्द कर दें.
11.
ठीक समय पर व पुरी नींद लेना भी जितना जरूरी आपके स्वास्थ्य
के लिए है उतना ही जरूरी आपकी त्वचा को सुन्दर बनाये रखने के लिए भी है. इसीलिए
रात को शीघ्र सो जाए.
12.
मानसिक तनाव की स्तिथि उत्पन्न न होने दें. मानसिक तनाव का
असर आपकी आँखों के नीचे काले घेरे के रूप में दिखाई देगा, इसके अलावा आपकी त्वचा
भी बेजान होने लगेगी. अतः जितना हो सके अपने आप को खुश रखे.
13.
चेहरे व शरीर के जिन-जिन हिस्सों पर ब्लीचिंग की आवश्यकता
है, वहाँ विवाह के दो दिन पूर्व ही करा लें.
14.
थ्रेडिंग भी विवाह के केवल एक या दो दिन पहले ही करा लें.
कई दिन पहले थ्रेडिंग कराने से विवाह तक बालों की ग्रोथ पुनः हो सकती है.
15.
जिनको सफेद बालों की समस्या है, उन्हें विवाह से तीन या चार
दिन पहले बालों में किसी अच्छी आयुर्वेदिक मेहँदी का प्रयोग करना चाहिये, इससे
बालों को प्राकर्तिक रूप से कंडीशनिंग मिलती है.
16.
यदि आपको सफेद बालों के समस्या है तो विवाह के लगभग दो
हफ्ते पूर्व ही आयुर्वेदिक काली महेंदी का प्रयोग करें. इसे बालों में लगाकर
तकरीबन चार घंटे बाद धोये. इस तरह मेहंदी का लेप प्रत्येक दो दिन के अन्तराल में
निरंतर चार से पांच बार करें. ताकि विवाह तक बालों की सफेदी पुरी तरह से ढक जाए.
लड़की की शादी से पहले सौन्दर्य निखार हेतु प्रयोग |
17.
नशीले पदार्थों का सेवन बिल्कुल त्याग दें. इनका बुरा असर
हमारी त्वचा पर धीरे-धीरे ही सही पर पड़ता अवश्य है.
सही दिनचर्या व उचित
खान-पान को अपनाकर आप अपने विवाह से पूर्व अपनी त्वचा को प्राक्रतिक सौन्दर्य
प्रदान कर सकती है. अपने खाने में पर्याप्त मात्रा में विटामिन्स, मिनरल्स व अन्य
खनिज लवण शामिल करें. जिससे आपकी खूबसूरती विवाह के दिन तक कई गुना बढ़ जाए.
shaadi or vivah or marriage se pahle ladki or mahila ko bhaut si taiyaari karni hoti hai apni sehat ke saath rang roop ka bhi dhyan rakhna padta hai, vo sabse sunder or gajab sa dikhna chahti hai, iske liye use exercise jaroor karni chahiye, safed baalon ko dhakne ke liye ayurvedic mehandi lagani chahiye, skin or tavcha ko komal banane ke liye jaitoon or til ke tel ki malish kare taaki body ke ander tel jakar skin ko taro taaza kar sake , nasha or wine or drink or smoking bilkul choad de insabhi ko avoid karne ke liye aap shuddh shakahaari bhojan kare, agar facial karwana hai to 10 se 15 din pahle karwa le , threading 1 ya 2 din pahle hi kare nahi to baalon or hair ki growth dobara ho sakti hai, bharpoor need le , sleeping time poora le , mansik tanaav se door rahe, bilkul chinta na kare, verna aapki aankho ke neeche kaale ghere start ho jayege, ubtan ka prayog kare, shahad or honey or lemon or nimbu ke rasa or juice se aap apne hatho or pairo kohniyon ko saaf kare, ankles ko saaf karne ke liye inka prayog kar sakte hai, hatho or fingers ki beauty ke liye inko kharab karne wale gharelu kaam bilkul bhi na kare, haldi ka ubtan ka istemaal kare, isse aapki skin chamak uthegi or glow aa jayega,
अनचाहे बालों का समाधान
|
|
shaadi or vivah or marriage se pahle ladki or mahila ko bhaut si taiyaari karni hoti hai apni sehat ke saath rang roop ka bhi dhyan rakhna padta hai, vo sabse sunder or gajab sa dikhna chahti hai, iske liye use exercise jaroor karni chahiye, safed baalon ko dhakne ke liye ayurvedic mehandi lagani chahiye, skin or tavcha ko komal banane ke liye jaitoon or til ke tel ki malish kare taaki body ke ander tel jakar skin ko taro taaza kar sake , nasha or wine or drink or smoking bilkul choad de insabhi ko avoid karne ke liye aap shuddh shakahaari bhojan kare, agar facial karwana hai to 10 se 15 din pahle karwa le , threading 1 ya 2 din pahle hi kare nahi to baalon or hair ki growth dobara ho sakti hai, bharpoor need le , sleeping time poora le , mansik tanaav se door rahe, bilkul chinta na kare, verna aapki aankho ke neeche kaale ghere start ho jayege, ubtan ka prayog kare, shahad or honey or lemon or nimbu ke rasa or juice se aap apne hatho or pairo kohniyon ko saaf kare, ankles ko saaf karne ke liye inka prayog kar sakte hai, hatho or fingers ki beauty ke liye inko kharab karne wale gharelu kaam bilkul bhi na kare, haldi ka ubtan ka istemaal kare, isse aapki skin chamak uthegi or glow aa jayega,
No comments:
Post a Comment