गुणकारी गाजर
गाजर एक ऐसी
सब्जी है जिसे
आप कच्चा ,सब्जी
पका कर जूस
के रूप में
या हलवा बनाकर
भी खा सकते
है । गाजर
खाने से नए
खून का निर्माण
होता है यह
शरीर को स्वस्थ
बनाये रखने में
हर मनुष्य का
सहयोग सदियों से
देती आई है
जो इसके गुणों
को जनता है
वह इसका सेवन
पूरी सर्दी जरूर
करता है ।
सुबह खाली पेट
आधा गिलास गाजर
का रस और
सात बादाम की
गिरी लेने से
भूलने की बीमारी
ठीक हो जाती
है और दिमाग
तेज़ होता है
।
जिन्हे नजर की
कमजोरी हो उन्हें
हर रोज़ सवेरे
गाजर का रस
पीने से लाभ
मिलता है और
आँखों में दर्द
की शिकायत भी
दूर होती है
।
गाजर का जूस
हर रोज़ पीने
से पेट से
सम्बंधित सभी बीमारिया
दूर होती है
।
छोटे बच्चो में कमजोरी
आ जाये तो
उन्हें थोड़ा सा
गाजर का जूस
प्रतिदिन देने से
लाभ मिलता है
।
दूध पिलाने वाली माताओ
को भी गाजर
के जूस का
सेवन लाभकारी रहता
है ।
जिन्हे लिवर की
समस्या हो उन्हें
गाजर की सलाद
दिन में तीनो
समय खान लाभकारी
रहता है ।
दिल के रोग
खून गाढ़ा होने
से होते है
गाजर का जूस
पीने से रक्त
पतला होता है
और रक्त दिल
तक आराम से
पहुचता है जिससे
दिल सुरक्षित रहता
है ।
Carrot A Blood Bank for Human Being सुबह खाली पेट आधा गिलास गाजर का रस Gajar Ka Juice Is a Sanjeevni Booti |
पेट में कीड़े
हो जाये तो
सुबह खाली पेट
प्रतिदिन गाजर का
जूस पीने से
पेट के कीड़े
मर जाते है
।
गाजर का रस
शरीर में नया
रक्त बनता है
जिससे सभी तरह
के त्वचा सम्बन्धी
रोग दूर हो
जाते है ।
गाजर का रस
,ककड़ी का रस
,चुकंदर का रस
समान मात्रा में
मिलाकर आधा गिलास
के लगभग बना
ले और उसमे
एक बड़ा चम्मच
शहद मिलाकर दिन
में ३-४ बार लेने
से जोड़ो में
दर्द में आराम
मिलता है
गाजर का जूस
हर रोज सुबह
खली पेट लेने
से खून का
सर्कुलेशन ठीक रहता
है ।
गाजर के बीज
कूट कर छानले
और उसे प्रतिदिन
सुबह एक चम्मच
पानी के साथ
लेने से पथरी
में आराम मिलता
है और पथरी
गाल के निकल
जाती है ।
गाजर के बीजो
का चूर्ण गुर्दो
में सूजन आ
जाये तो बहुत
ही लाभकारी है
इसे पानी के
साथ दिन में
दो समय जरूर
लेना चाहिए |
No comments:
Post a Comment