लीची से उपचार
जिन लोगो की पाचन प्रकिर्या
ठीक न रहती हो ,जिन्हे कब्ज़ रहती हो या जो पेट की दिक़्क़तों से परेशान रहते है उन्हें
सुबह खली पेट एक पाव लीची या उसका जूस लेने से आराम मिलता है और शरीर में नई स्फूर्ति
आ जाती है ।
जिनकी दिल की धड़कन
तेज़ धड़कती हो या जल्दी साँस चढ़ जाते हो तो उन्हें दोनों समय लीची का जूस सेवन करने
से उनकी समस्या दूर हो जाती है ।
Benefits from A Refreshing Fruit Lychee लीची एक स्फूर्तिदायक फल Litchi Leechi or Lichi Taazgi or Safurtidayal Fal |
जिन्हे यादाश्त की
समस्या हो तो उन्हें तीनो समय लीची खाना चाहिए इससे उनकी याद रखने की क्षमता बढ़ती है
। ये विद्यार्थियों के लिए बहुत अच्छी है ।
अंडकोषों का आकर बढ़
जाये तो उन्हें तीन से चार समय तक लीची का सेवन करना चाहिए । और लंगोट बांधे रखना चाहिए
।
पीलिया से ग्रस्त व्यक्ति
को लीची का भरपूर सेवन करना चाहिए ।
No comments:
Post a Comment