शहतूत प्राकृतिक सेहत का खजाना
शहतूत एक प्राकृतिक
फल है जो अपने आप ही उगता है और फल देता है
गर्मियों में आने वाला
यह फल ठंडी प्रकृति का होता है ।
किसी को लू लग जाने
पर उसे २-३ दिन तक लगातार शहतूत का रस पिलाने से लू ठीक हो जाती है और मरीज़ को जल्दी
आराम मिलता है ।
गला खराब हो जाये या
जुकाम हो जाये तो शहतूत का रस दिन में कई बार पीने से आराम मिलता है ।
Mulberry Benefits The Human Body शहतूत खाने से शरीर को फायदे Sahatuta Sahatoot Shatoot Khaane Ke Hamare Shareer ko Laab |
हर रोज़ शहतूत खाने
से दमा के मरीज़ भी ठीक हो जाते है ।
मुंह में छाले हो जाने
पर दिन दो या तीन बार शहतूत का रस ले और शहतूत का शरबत छोटी इलायची के चूर्ण के साथ
लेने से ठीक हो जाते है ।
छोटी इलायची का चूर्ण
शहतूत के रस में मिलकर पीने से पीले पेशाब की समस्या दूर हो जाती है ।
बिछाकर खाट को धूप में बिछा दे तो खटमल
मर जाते है ।
No comments:
Post a Comment