छुहारा द्वारा उपचार
छुहारा एक रुखा फल
है जिसकी प्रकृति गरम है ।
जो बच्चे रात को सोते
समय बिस्तेर में ही पेशाब कर देते है उन्हें रात को सोते समय एक छुहारा खिला देने से
उनकी ये आदत छूट जाती है ।
जिन लोगो को रात में
ज्यादा पेशाब आता है उन्हें भी दो छुहारे दूध के साथ रात को सोते टाइम खाने से लाभ
मिलता है ।
गला ख़राब हो या आवाज़
बैठ जाये तो सोने से पहले एक छुहारा आधा गिलास दूध के साथ लेने से ठीक हो जाते है ।
कब्ज़ हो जाये तो दिन
के दोनों समय ३ छुहारे गरम पानी के साथ लेने से हफ्ते भर में ठीक हो जाते है
Advantageous Raisins Dry Fruits छुहारा लाभप्रद सूखा फल Chuhara Ek Dry Fruit Anek Dosh Sudharak |
साँस की समस्या वाले
मरीज़ो को दिन में ३-४ बार गरम पानी के साथ एक छुहारा लेने से ठीक हो जाते है ।
रखे और सुबह उन्हें पीस कर छान ले
और उसी दूध में मिलाकर पीने से मोटापा दूर होता है तथा खून
बनने लगता है ।
No comments:
Post a Comment